Bahraich News: बहराइच में बड़ा एक्शन, 23 मकानों पर चला बुलडोजर, 40 साल से रह रहा था 100 से अधिक लोगों का परिवार

admin

Bahraich News: बहराइच में बड़ा एक्शन, 23 मकानों पर चला बुलडोजर, 40 साल से रह रहा था 100 से अधिक लोगों का परिवार

हाइलाइट्सकैसरगंज तहसील क्षेत्र के सराय जगना कस्बे में बुधवार को बड़ा बुलडोजर एक्शन40 साल से सरकारी जमीन पर कब्ज़ा कर रह रहे 23 मकानों पर चला बुलडोजर बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के कैसरगंज तहसील क्षेत्र के सराय जगना कस्बे में बुधवार को बड़ा बुलडोजर एक्शन देखने को मिला. कोर्ट के आदेश के बाद अवैध अतिक्रमण पर जिला प्रशासन का बुलडोजर गरजा और पिछले 40 सालों से रह रहे 23 परिवारों के 100 अधिक लोगों का आशियाना जमींदोज हो गया.

दरअसल, सड़क और खलिहान की जमीन पर पिछले 40 सालों से 23 लोगों ने पक्के घर बना रखे थे. एक सप्ताह पहले 23 लोगों को कब्जा हटाने का नोटिस जारी हुआ था. मौजूदा समय में इस जमीन पर 23 लोगों के करीब 50 मकान और दुकान बनी हुई थी. एक महिला के पीआईएल के बाद 2023 में हाईकोर्ट की तरफ से कब्ज़ा खाली करने का आदेश हुआ था. एक साल पहले ही सभी को नोटिस थमा दिया गया था. लेकिन किसी ने कब्ज़ा नहीं हटाया. जिसके बाद आज बड़ी कार्रवाई की गई. मौके शांतिपूर्ण स्थिति बनाये रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल और पीएससी बल के जवान तैनात रहे.

95 फीसदी आबादी मुस्लिमएसडीएम आईएइस आलोक कुमार ने बताया कि अभी 23 मकानों को तोड़ा गया है. मौके पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है. उधर स्थानीय लोगों का कहना है कि वे 40 से ज्यादा वर्षों से यहां पर रह रहे हैं. मुसलमान होने की वजह से निशाना बनाया जा रहा है. गौरतलब है कि जहां बुलडोजर एक्शन हुआ है वहां 95 फीसदी आबादी मुस्लिम है. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि सरकारी जमीन पर कब्ज़ा है और कोर्ट के आदेश के बाद खाली करवाया जा रहा है.

ये है मामलादरअसल, पूरा मामला कैसरगंज तहसील के फखरपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सराय जगना का है. यहां गाटा संख्या 92, 211 और 212 की जमीन खलिहान और रास्ते के तौर पर दर्ज है. लेकिन 40 साल पहले यहां लोगों ने जमीन पर कब्ज़ा जमाया. पहले तो फूस की झोपडी रखी, फिर धीरे-धीरे पक्का मकान बनवा लिया. अब यहां पर 129 से अधिक लोग अपना घर बनाकर रह रहे हैं. वैसे तो सरकारी आदेश 23 घरों पर बुलडोजर चलाने का है, लेकिन स्थानीय लोग दहशत में हैं कि सभी 119 मकानों को धवस्त किया जाएगा.
Tags: Bahraich news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 13:11 IST

Source link