आगरा समाचार: शहर में इस वजह से 2 दिन रहेगा जल संकट, पानी टैंकर मंगाने के लिए इन नंबरों पर करें कॉल

admin

आगरा समाचार: शहर में इस वजह से 2 दिन रहेगा जल संकट, पानी टैंकर मंगाने के लिए इन नंबरों पर करें कॉल

आगरा: पालरा फाल के हैड रेगुलेटर का गेट दोबारा टूट जाने के कारण सैडीमेन्टेशन टैंक से आगरा शहर के लिये की जाने वाली पानी की सप्लाई कम होगी. नतीजन 25 सितम्बर तक शहर के लोगों को जल संकट झेलना पड़ेगा. जलकल विभाग ने 25 सितंबर शाम को जलापूर्ति की संभावना जताई है. हालांकि विभाग ने टैंकर मंगाने के लिए टोल फ्री नंबर की जारी किए हैं जिसके जरिए लोग अपने-अपने इलाकों में पानी का टैंक मंगा सकते हैं.आपको बता दें कि पिछले 6 दिनों से आगरा शहर भीषण जल संकट से जूझ रहा है. जनता से अपील की गई है कि पानी का स्टॉक करके रखें. जलकल विभाग के सचिव/प्रबन्धक ने अवगत कराया है कि बुलन्दशहर स्थित पालरा फाल के हैड रेगुलेटर का गेट पुनः टूट जाने के कारण सैडीमेन्टेशन टैंक से आगरा नगर की जलापूर्ति हेतु कम मात्रा में गंगाजल प्राप्त हो रहा है. इससे 25 सितंबर को प्रातः काल आंशिक जलापूर्ति और शाम के समय सामान्य जलापूर्ति की जायेगी.निरीक्षण के लिये अधिशासी अभियन्ता, हरीपर्वत जोन को पालडा स्थित सैडीमेन्टेशन टैंक स्थल पर भेजा गया है. उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया है कि पानी सप्लाई चालू होने तक पीने के लिए पानी स्टॉक करके रख लें. यह भी सलाह दी कि पानी को बर्बाद करने से बचें.इन नंबरों पर फोन कर मंगा सकते हैं पानी का टैंकरऐसी स्थिति में जलकल विभाग द्वारा टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति किये जाने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि टैंकरों से पेयजल प्राप्त करने के लिये जलकल विभाग के टोल-फ्री नम्बर 1800-2702722, कन्ट्रोल रूम नंबर 8192095401, वाट्सएप नंबर 8192095212 व श्री विनीत चौधरी, अवर अभियन्ता से उनके मोबाइल नंबर 8192095732 पर सम्पर्क कर सकते हैं.FIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 21:34 IST

Source link