अयोध्या के इस कथावाचक ने किया कमाल, सिंगिंग शो सारेगामापा में मचाया धमाल

admin

अयोध्या के इस कथावाचक ने किया कमाल, सिंगिंग शो सारेगामापा में मचाया धमाल

अयोध्या: प्रभु राम की नगरी मठ मंदिर ही नहीं बल्कि हुनरबाजों की भी नगरी है. अयोध्या में एक से बढ़कर एक धुरंधर देश दुनिया में अपना नाम रोशन कर रहे हैं. पिछले वर्ष जहां अयोध्या के ऋषि ने इंडियन आइडल में अपना नाम रोशन किया, तो वहीं अब प्रभु राम की नगरी अयोध्या के एक बालक जो कथा वाचक भी है उसने सारेगामापा में धूम मचा दी है. अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के एक किशोर कथा वाचक ने भजन गाकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया है.17 वर्षीय कथा वाचक राजकुमार दास जब साधुओं के लिबास में चमचमाते मंच पर पहुंचे और जय सियाराम कहते हुए मंच पर अपना पूरा परिचय दिया, तो वहां बैठे दर्शक और जजेज ने भी गर्म जोशी से उनका स्वागत किया है. इतना ही नहीं अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के महंत संजय दास के शिष्य राजकुमार दास बालपन से ही हनुमानगढ़ी की सेवा में आ गए और उनके गुरु संजय दास भी बताते हैं कि 4 वर्ष की उम्र में वह गुनगुनाने लगा. राजकुमार ने स्मारक सदन से प्रशिक्षण भी लिया. संजय दास ने बताया कि भागवत कथा कहने वाले राजकुमार दास संगीत में भी रुचि रखते हैं. संगीत के प्रति रुचि को देखकर हम सभी लोग उसको संगीत के प्रति प्रेरित भी करते हैं .राज कुमार दास पिछले 14 वर्षों से हनुमानगढ़ी में रहकर 6 घंटे भगवान को भजन सुनाते हैं. हालांकि सिंगिंग कंपटीशन में टॉप 10 के लिस्ट में पहुंचने के बाद राजकुमार दास को वापस आना पड़ा, लेकिन उनके गुरु को इस बात का भी अंदाजा है कि अपने संस्कार और अपनी कला के दम पर एक दिन राजकुमार दास अपनी आवाज का जादू पूरे देश और दुनिया में फैलाएगा और अपनी गायकी का लोहा भी मनवाएगा.FIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 15:54 IST

Source link