नई दिल्ली: आईपीएल 2022 से पहले मेगा ऑक्शन होगा, जिससे पहले सभी 8 टीमों ने अपने खिलाड़ियों को रिटेन और ड्रॉप कर दिया है. खास बात ये है कि ऑक्शन में 8 की जगह 10 टीमें शामिल होने वाली हैं. इन दो नई टीमों में नए कोच, कप्तान और कुछ नए खिलाड़ी देखने को मिलेंगी. इसी बीच लखनऊ टीम के कोच और कप्तान को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है.
ये दिग्गज बनेगा लखनऊ का कोच
जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में लखनऊ टीम के मुख्य कोच के पद की दौड़ में सबसे आगे हैं. फ्लावर ने पंजाब किंग्स के सहायक कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है. इस बारे में पूछने पर टीम के एक अधिकारी ने बताया, ‘हम कई नाम सुन रहे हैं. आज ही किसी ने लिखा कि गैरी कर्स्टन कोच बनने जा रहे हैं. हम कुछ लोगों से बातचीत कर रहे हैं लेकिन जब तक करार नहीं हो जाता, हम पुष्टि नहीं कर सकते.’
फ्लावर 2020 आईपीएल से पहले पंजाब टीम से जुड़े और मुख्य कोच अनिल कुंबले के साथ पिछले दो सत्र में काम किया था. फ्लावर और कर्स्टन के अलावा लखनऊ टीम के लिए न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के भी नाम सुनने में आ रहे हैं.
ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान?
पिछले दो सीजन में पंजाब के कप्तान रहे केएल राहुल के लखनऊ टीम से जुड़ने की संभावना है. बता दें कि मेगा ऑक्शन से पहले कल रिटेंशन में पंजाब किंग्स ने अपने कप्तान और स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को रिटेन ही नहीं किया. राहुल ने खुद ही ये फैसला किया था कि वो इस साल ऑक्शन में उतरना चाहते हैं. दरअसल खबरों में ये बात सामने आई है कि लखनऊ की टीम ने पहले ही केएल राहुल को एक अच्छे दाम पर अपनी टीम में शामिल करने के की बात कही हुई है.
पंजाब के लिए किया कमाल
भारत के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल बहुत ही धाकड़ बल्लेबाज हैं, उनकी लंबे छक्के लगाने की कला से सभी वाकिफ हैं. पंजाब किंग्स की तरफ से केएल राहुल 2018 से खेल रहे हैं और उन्होंने हर सीजन में पंजाब के लिए 500 से ज्यादा रन ठोंके हैं. 2020 में जहां इस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन बनाकर सीजन की ऑरेंज कैप जीती. वहीं इस साल भी राहुल ऑरेंज कैप जीतने से सिर्फ थोड़ी ही पीछे रह गए. हालांकि उनकी टीम पंजाब ने कभी भी अपने कप्तान का साथ नहीं दिया.