WTC Points Table 2023-25 Updated World Test Championship Points Table After Sri Lanka vs New Zealand 1st Test | WTC Points Table: श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को हराकर पॉइंट्स टेबल में कर दिया बड़ा उलटफेर, भारत-ऑस्ट्रेलिया की बढ़ाई टेंशन

admin

WTC Points Table 2023-25 Updated World Test Championship Points Table After Sri Lanka vs New Zealand 1st Test | WTC Points Table: श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को हराकर पॉइंट्स टेबल में कर दिया बड़ा उलटफेर, भारत-ऑस्ट्रेलिया की बढ़ाई टेंशन



World Test Championship WTC Points Table 2023-25: भारत ने चेन्नई में बांग्लादेश को 280 रनों से करारी शिकस्त देकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 चक्र के शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. दूसरी ओर, श्रीलंका ने गाले में न्यूजीलैंड को पछाड़कर फाइनल में जगह बनाने की अपनी संभावनाओं को बढ़ाया है. दोनों टीमों ने महत्वपूर्ण अंक हासिल किए, जिससे अगले साल लॉर्ड्स में WTC फाइनल में अंतिम दो स्थानों के लिए दौड़ में रोमांच बढ़ गया.
भारत और श्रीलंका को फायदा
भारत की जीत ने पॉइंट्स टेबल में उसकी बढ़त को बढ़ा दी है. उसका अंक प्रतिशत (PCT)  71.67 हो गया है. वहीं, बांग्लादेश की हार ने उसे टेबल में छठे स्थान पर धकेल दिया. वह 39.29% PCT के साथ श्रीलंका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से पीछे हैं. श्रीलंका को गाले में न्यूजीलैंड पर जीत से फायदा हुआ. वह वर्ल्ड कप टेस्ट चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. धनंजय डी सिल्वा की टीम अब 50% PCT के साथ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरे स्थान पर है. 
ये भी पढ़ें: IND vs BAN 2nd Test Playing XI: कानपुर में होगा बड़ा बदलाव, यह तूफानी बॉलर करेगा डेब्यू! ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11
फाइनल में पहुंच सकता है श्रीलंका
श्रीलंका की जीत ने उसे फाइनल में पहुंचने के दावेदारों में ला खड़ा किया है. वह अब मैक्सिमम 69.23% PCT हासिल कर सकता है. ऐसे में उसके फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बनी रहेंगी. इसके लिए लंकाई टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज 2-0 से जीतने के अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी क्लीन स्वीप करना होगा. अफ्रीकी टीम के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 27 नवंबर को शुरू होगी. दोनों मैच साउथ अफ्रीका में खेले जाएंगे.
 
Sri Lanka move up to third with their win over New Zealand in the first Test in Galle #SLvNZ pic.twitter.com/lhwQfJYxXa
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 23, 2024
 
ये भी पढ़ें: ​ Video: मिल गया नया शोएब अख्तर…इस गेंदबाज ने मचाया बवाल, एक्शन देख आ जाएगी ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ की याद
श्रीलंका-न्यूजीलैंड पहले टेस्ट में क्या हुआ?
गाले में लंकाई टीम ने मैच को जीतकर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. कीवी टीम 275 रन के टारगेट के सामने 211 रनों पर सिमट गई. दूसरा मुकाबला गाले में ही 26 सितंबर से खेला जाएगा.न्यूजीलैंड को मैच के आखिरी दिन 68 रनों की आवश्यकता थी, लेकिन उसकी आशाएं जल्द ही समाप्त हो गईं.   श्रीलंका ने मैच को समेटने में अंतिम दिन केवल 29 गेंदों का समय लिया. मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उसने पहली पारी में 305 रन बनाए. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 340 रन बनाकर 35 रन की लीड हासिल की. श्रीलंका ने दूसरी पारी में 309 रन बना दिए और न्यूजीलैंड को 275 रन का टारगेट दिया. जवाब में कीवी टीम 211 रनों पर ही सिमट गई.




Source link