Free Heart Surgery, Barabanki: बाराबंकी के मजदूर की पत्नी को मिला नया जीवन, आयुष्मान कार्ड के जरिए हुई हार्ट वाल्व सर्जरी

admin

Free Heart Surgery, Barabanki: बाराबंकी के मजदूर की पत्नी को मिला नया जीवन, आयुष्मान कार्ड के जरिए हुई हार्ट वाल्व सर्जरी

संजय यादव, बाराबंकी: बाराबंकी जिले में प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना गरीबों के लिए एक वरदान साबित हो रही है. जिले के अहमदपुर देवकली निवासी मजदूर मोहम्मद आवेश की 30 वर्षीय पत्नी, मारिया बानो, का हार्ट वाल्व लगभग पांच वर्ष पहले संकुचित हो गया था. डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी थी, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वे सर्जरी नहीं करा पाए. इस वजह से मारिया को सांस लेने में तकलीफ और छाती में दर्द का सामना करना पड़ रहा था.

प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के तहत, मारिया को आयुष्मान कार्ड मिला. इस कार्ड की मदद से वह एरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती होकर निशुल्क हार्ट सर्जरी और इलाज करवा सकीं.

अब मारिया पूरी तरह स्वस्थ हैं. लाभार्थी और उनके परिजनों ने कहा कि अगर आयुष्मान कार्ड न होता, तो आर्थिक तंगी के कारण ऑपरेशन कराना संभव नहीं था. बाराबंकी जिले में अब तक 40,000 से अधिक लोग प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाकर विभिन्न बीमारियों का निशुल्क इलाज करा चुके हैं.

लाभार्थी मारिया ने बताया, “मेरे हार्ट में समस्या थी, जिससे लंबे समय से इलाज चल रहा था. प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत मेरा सफल ऑपरेशन हो चुका है. अगर यह कार्ड नहीं होता, तो हमारा इलाज संभव नहीं था क्योंकि हम बहुत गरीब हैं. मेरे पति मजदूरी करते हैं और हमारे पास इतने पैसे नहीं थे. यह सब प्रधानमंत्री जी की वजह से संभव हो पाया है. मैं प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करती हूं.”

बाइट्स:

मारिया बानो – लाभार्थी, आयुष्मान भारत योजनामोहम्मद आवेश – लाभार्थी के पतिडॉ. खालिद इकबाल – कार्डियक सर्जन, एरा मेडिकल कॉलेज
Tags: Ayushman Bharat Cards, Ayushman Bharat scheme, Health, Heart Disease, Local18, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 13:29 IST

Source link