आजमगढ़ महोत्सव: अल्ताफ राजा ने इस गाने से लूटी महफिल, तालियों और सीटियों से गूंज उठा पॉलिटेक्निक ग्राउंड, देखें वीडियो

admin

comscore_image

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में आजमगढ़ महोत्सव कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. आजमगढ़ की जनता इस महोत्सव का आनंद ले रही है. इस कार्यक्रम के तीसरे दिन प्रसिद्ध गजल और कव्वाली गायक अल्ताफ राजा ने शिरकत किया और अपने गाने से लोगों का दिल जीत लिया. आजमगढ़ महोत्सव की तीसरी शाम अल्ताफ राजा के नाम रही. उनके फेमस गीत तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या निभाओगे..पर जनता ने जमकर तालियां बजाई.आजमगढ़ महोत्सव के तीसरे दिन अल्ताफ राजा ने दिन स्टेज पर एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दी और शाम की महफिल अपने नाम कर ली. उनके हर एक गाने पर लोग झूमते और सीटियां बजाते नहीं थक रहे थे. स्टेज पर पहुंचकर अल्ताफ राजा ने जैसे ही अपना पहला गाना आवारा हवा का झोंका हूं आ निकला हूं पल दो पल के लिए…गाया. उनके इस गाने पर लोगों की तालियां और सीटियों से पूरा पॉलिटेक्निक ग्राउंड गूंज उठा. महोत्सव की तीसरी शाम में पूर्व इंडिया गॉट टैलेंट फेम ब्रदर्स डांस ग्रुप ने भी परफॉर्म किया. ब्रदर्स ग्रुप ने भी लोगों का दिल जीत लिया.लोकल 18 से बात करते हुए अल्ताफ राजा ने कहा कि आजमगढ़ शिबली नोमानी और कैफ़ी आज़मी की धरती है. यहां से शाबना आज़मी ने नाम कमाया है. उन्होंने कहा कि वह आजमगढ़ की धरती पर पहली बार आए हैं और यहां की जनता से जो प्यार मिल रहा है वह उनके लिए बहुत कीमती है.FIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 15:52 IST

Source link