Rohit Sharma Statement: बांग्लादेश को चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 280 रन से रौंदने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा खुशी से झूम उठे. बांग्लादेश को कूटने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक खिलाड़ी को भारत की जीत का सबसे बड़ा और असली हीरो बताया है. रोहित शर्मा ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट के चौथे दिन रविवार को 280 रन के बड़े अंतर से हराने के बाद इस जीत को महत्वपूर्ण करार दिया. भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अब 1-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत के लिए 515 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 234 रन पर ढेर हो गई.
कप्तान रोहित ने इस खिलाड़ी को बताया जीत का असली हीरो
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रविचंद्रन अश्विन की तारीफ करते हुए कहा, ‘वह इस टीम के लिए जो करते हैं, उसके लिए मेरे पास शब्द नहीं है. वह हमेशा आपके साथ रहते हैं. वह आपको बताते रहते हैं कि क्या करना है और क्या नहीं. वह कभी भी मैच से बाहर ही नहीं होते. आईपीएल में खेलने के बाद वह टीएनपीएल में खेले और वहां उन्होंने टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी भी की, जिसका प्रभाव साफ दिख रहा है.’ भारत के लिए स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए हैं. रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट के दौरान पहली पारी में बल्ले से कमाल करते हुए धमाकेदार 113 रन की पारी खेली. वहीं, दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजी में भी कमाल किया. रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में 88 रन देकर 6 विकेट हासिल किए.
जीत के बाद खुशी से झूम उठे कप्तान रोहित
कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘हम किसी भी कंडीशन में इसी तरह की टीम बनाना चाहते हैं. हम हमेशा चाहते हैं कि हमारे पास तेज गेंदबाजी या स्पिन में विकल्पों की कमी न हो. यह पिच काफी आसान थी. यहां पर तेज गेंदबाजों के लिए भी मदद थी और स्पिन गेंदबाजों के लिए भी काफी कुछ था. यह ऐसी पिच थी, जहां आपको संयम दिखाना पड़ता.’ कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में दोनों पारियों में बिलकुल भी नहीं चले लेकिन उनकी कप्तानी में भारत ने यह टेस्ट जीतकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
इस खिलाड़ी ने भी लूटी महफिल
कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, ‘भविष्य को देखते हुए यह हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण जीत है. ऋषभ पंत काफी मुश्किल समय से गुजरे हैं. उन्होंने जिस तरह से उन चीजों का सामना किया वह अदभुत है. इस फॉर्मेट को वह सबसे ज्यादा पसंद है. हमें हमेशा से पता था कि वह कितने काबिल हैं. यह बस उन्हें गेम टाइम देने का मामला था.’ बता दें कि ऋषभ पंत ने दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट का शिकार होने के बाद चोटों से उबरकर टेस्ट क्रिकेट में शतक के साथ धमाकेदार वापसी की है. 26 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 128 गेंदों पर 109 रन कूट दिए. ऋषभ पंत ने इस दौरान 85.16 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 13 चौके और 4 छक्के ठोक दिए. वहीं, पहली पारी में भारत का स्कोर जब 3 विकेट पर 34 रन था तो ऐसे नाजुक मौके पर ऋषभ पंत ने काउंटर अटैक करते हुए 52 गेंद पर 39 रन की तेज तर्रार पारी खेली और बांग्लादेशी गेंदबाजों को मुंहतोड़ जवाब दिया था.