Yashasvi Jaiswal makes amazing world record in test cricket india vs bangladesh 1st test chennai | IND vs BAN : पता चला क्या? यशस्वी जायसवाल ने बनाया ऐसा धांसू वर्ल्ड रिकॉर्ड, दुनियाभर के दिग्गज एक झटके में पीछे

admin

Yashasvi Jaiswal makes amazing world record in test cricket india vs bangladesh 1st test chennai | IND vs BAN : पता चला क्या? यशस्वी जायसवाल ने बनाया ऐसा धांसू वर्ल्ड रिकॉर्ड, दुनियाभर के दिग्गज एक झटके में पीछे



Yashasvi Jaiswal Record : भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच के पहले दिन युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक धांसू वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने तमाम दिग्गजों को एक झटके में पीछे छोड़ते हुए यह करिश्मा किया. यशस्वी ने पहले दिन शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक जमाया. उनका यह अर्धशतक तब आया जब भारत की पारी लड़खड़ा रही थी. यशस्वी ने एक छोर संभाले रखा और फिफ्टी पूरी की. हालांकि, वह इस पारी को शतक में तब्दील नहीं कर सके और आउट हो गए.
यशस्वी ने बनाया महारिकॉर्ड
रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे यशस्वी जायसवाल ने 118 गेंदों का सामना करते हुए 56 रनों की पारी खेली. उनकी इस सूझबूझ भरी पारी में 9 चौके शामिल रहे. लगातार गिरते विकेटों के बीच यशस्वी ने एक छोर संभाले रखा था. हालांकि, उनके बाद अश्विन और जडेजा ने भारत को 376 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचाया. यशस्वी इस अर्धशतक के साथ ही घरेलू मैदान पर पहली 10 पारियों में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. 
ये भी पढ़ें : IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स का एक और दांव, अब द्रविड़ के करीबी को जगह
सबको छोड़ दिया पीछे
यशस्वी जायसवाल ने सारे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए अपने नाम यह वर्ल्ड रिकॉर्ड किया. यशस्वी से पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम था. जिन्होंने घर में खेलते हुए पहली 10 पारियों में 747 रन बनाए थे. यशस्वी ने शुरुआती 10 टेस्ट पारियों में 768 रन बनाए. इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल हुई घरेलू टेस्ट सीरीज में यशस्वी ने प्रचंड फॉर्म दिखाते हुए 700 से ज्यादा रन ठोक दिए थे. वह इकलौते बल्लेबाज थे, जिन्होंने सीरीज में 700 या इससे ज्यादा रन बनाए.
ये भी पढ़ें : 2 मैच.. 18 विकेट, भारत के इस सूरमा बॉलर का बल्लेबाजों के साथ खिलवाड़, मचा रहा तबाही
घरेलू मैदान पर पहली 10 पारियों के बाद सर्वाधिक टेस्ट रन
768 रन – यशस्वी जयसवाल (भारत)747 रन – जॉर्ज हेडली (वेस्टइंडीज)743 रन – जावेद मियांदाद (पाकिस्तान)687 रन – डेव हॉटन (जिम्बाब्वे)680 रन – विव रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज)



Source link