नागपुर के वर्धा प्रदर्शनी में शामिल होगी चित्रकूट की नाव, शिल्पकारों से मिलेंगे पीएम मोदी

admin

comscore_image

चित्रकूट: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एमएसएमई द्वारा 20 से 22 सितंबर तक महाराष्ट्र के वर्धा में एक जिला-एक उत्पाद की भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा. इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश से आने वाले 18 ट्रेड के शिल्पकारों से रूबरू होंगे. इस तीन दिवसीय समारोह में देश भर से विभिन्न ट्रेड द्वारा बनाए गए उत्पाद वर्धा की प्रदर्शनी में शामिल होंगे. इसमें चित्रकूट जिले से एक जनपद-एक उत्पाद के अंतर्गत लकड़ी से निर्मित चित्रकूट निषाद राज की नाव भी शामिल होगी.चित्रकूट की नाव प्रदर्शनी में होगी शामिलबता दें कि यह नाव भारत सरकार की स्फूर्ति योजना के तहत बनाये गये कामदगिरि वुड क्राफ्ट सीएफसी क्लस्टर के शिल्पकार दीपक निषाद और विनोद निषाद ने अपने सहयोगियों के साथ तैयार किया है. इस नाव को लेकर दीपक और विनोद नागपुर के वर्धा में आयोजित प्रदर्शनी में शामिल होंगे. इस नाव का अवलोकन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे और चित्रकूट के दोनों शिल्पकारों से पीएम मोदी संवाद भी करेंगे. उसके बाद शिल्पकार दीपक निषाद और विनोद निषाद इस विशेष नाव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट करेंगे. इस प्रदर्शनी को लेकर दीपक और विनोद काफी उत्साहित हैं.विमान से जाएगी नावविनोद ने बताया कि वह जॉइंट कमिश्नर एमएसएमई प्रयागराज के साथ प्रयागराज से विमान द्वारा नागपुर के लिए रवाना होंगे. उनका कहना है कि पहली बार चित्रकूट से उन्हें विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत इतने बड़े कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी कला का प्रदर्शन करने का सौभाग्य मिला है जंहा देश के प्रधानमंत्री उनकी कला का अवलोकन करेंगे.कामदगिरि वुड क्राफ्ट सीएफसी क्लस्टर के प्रभारी आयुष ने नाव की विशेषताओं के बारे में बताते हुये कहा कि इस 10 फ़ीट लंबी और 4 फीट चौड़ी आकर्षक नाव में प्रभु श्रीराम के चित्रकूट में प्रवास के स्थलों को खूबसूरती के साथ चित्रों के माध्यम से उकेरा गया है. इसके साथ ही रामचरित मानस की चौपाइयों को भी प्रदर्शित किया गया है. इसे देखकर लोग आकर्षित होंगे.FIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 20:58 IST

Source link