Three brothers from Agra together created an amazing app medical facilities will be available 24 hours

admin

Three brothers from Agra together created an amazing app medical facilities will be available 24 hours

आगरा. यूपी के आगरा में तीन भाइयों ने मिलकर एक कमाल का हेल्थ केयर एप बनाया है. इस एप को  MyFastAD नाम दिया है. इस एप को बनाने के पीछे की कहानी भी बेहद दिलचस्प है. दरअसल, आगरा के तीन चचेरे भाई दर्शित, श्रेयांश और कुश अग्रवाल को एक बहन है. बहन को पढ़ाई के लिए आगरा छोड़ना पड़ा और हरियाणा में अकेली रहकर पढ़ाई कर रही है.

पढ़ाई के दौरान कई हेल्थ इश्यूज का सामना करना पड़ा और दवाई और डॉक्टर के लिए भटकना भी पड़ा. इसी समस्या ने MyFastAD एप के आइडिया को जन्म दिया. तीनों भाईयों ने मिलकर एक ऐसा एप बनाया जिस पर 24 घंटे डॉक्टर और मेडिकल हेल्प और दवाई जैसी सुविधाएं उपलब्ध है.

पांच शहरों में काम कर रहा है यह एप 

तीन भाई दर्शित, श्रेयांश  और कुश अग्रवाल की उम्र 25 वर्ष से कम है. सभी कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं. दर्शित अग्रवाल BA.LLB, श्रेयांश MBA और कुश अग्रवाल BBA की पढ़ाई कर रहे हैं. तीनों आगरा के रहने वाले हैं. वहीं करण जेमिनी CO की जिम्मेदारी में है. उन्होंने बुधवार को शिरोज हैंगआउट कैफे में MyFastAD ऐप हेल्थ केयर ऐप की लांचिंग की. लांचिंग के दौरान उन्होंने बताया कि यह एप आगरा समेत पांच शहरों नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर और लखनऊ में काम कर रहा है. आगरा में इस एप के जरिए अभी तक 18 से ज्यादा डॉक्टर को जोड़ा गया है. पैथोलॉजी और फार्मेसी भी शामिल है. जल्द ही और डॉक्टर व फार्मासिस्ट को जोड़ा जाएगा. इस एप का मुख्य उद्देश्य है कि आधी रात को भी डॉक्टरी सुविधा लोगों को सुलभ तरीके से मुहैया कराई जा सके.

एप में सुरक्षित रहेगा मरीजों की मेडिकल हिस्ट्री

MyFastAD एक हेल्थकेयर एप के जरिए यूजर्स कभी भी डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं और अपनी पुरानी पर्चियां, जांच (प्रिस्क्रिप्शन) अपलोड कर सकते हैं, ताकि डॉक्टर बेहतर ढंग से सलाह दे सके. इस एप की खासियत यह है कि यह यूज़र्स को उनके आस-पास या लोकेशन के आधार पर पास के अस्पतालों को खोजने में मदद करता है, जो नए शहर में आने वालों के लिए बहुत उपयोगी है. इस एप में एक इमरजेंसी SOS बटन भी है, जो सड़क दुर्घटनाओं के समय बहुत मददगार है. अगर कोई दुर्घटना होती है और वाहन पर MyFastAD का स्टिकर लगा हो, तो आस-पास के लोग इस एप से तुरंत एम्बुलेंस बुला सकते हैं. यह एप आपातकालीन सेवाओं को सूचना देने के साथ-साथ पीड़ित के चुने हुए नामांकित व्यक्तियों को घटना की जगह और निकटतम अस्पताल की जानकारी भी भेजती है.

एप में मिलेगी ये सुविधाएं

इस एप में डॉक्टरों के अलावा पैथोलॉजी लैब को भी जोड़ा गया है. स्वास्थ्य जांचों पर एप के ज़रिए 20 फीसदी तक छूट मिलेगी .इस एप पर 24×7 दवा होम डिलीवरी की सुविधा है.अगर आप पहली बार इस एप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए सभी सुविधाएं एक बार के लिए नि:शुल्क रहेगी. यूजर को हर साल 295 यानी कि सिर्फ 70 पैसे प्रतिदिन के हिसाब से देने होंगे. साथ ही  MyFastAD ने शेरोज़ कैफ़े की महिलाओं के लिए खास पहल की है. उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए इस एप की सेवाएं पूरी तरह मुफ्त रहेगी. ऐप को प्ले स्टोर और आईओएस से भी डाउनलोड कर सकते हैं.
Tags: Agra news, Health Facilities, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 20:43 IST

Source link