नोएडा. यमुना प्राधिकरण द्वारा निकाली गई 340 आवासीय भूखंडों की योजना के तहत 10 अक्टूबर को आवेदकों के भाग्य का फैसला होगा. इस ड्रा के जरिए 340 भाग्यशाली लोग करोड़पति बन जाएंगे, जिन्हें यमुना क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित भूखंड मिलेंगे.
इस आयोजन के लिए ग्रेटर नोएडा के स्मार्ट एक्सपो मार्ट को चुना गया है. यहां ड्रा हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में निकाला जाएगा. ड्रा की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं.
340 आवेदकों का चमकेगा भाग्य
यमुना प्राधिकरण की इस आवासीय योजना ने देशभर के लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. प्राधिकरण को इस योजना के लिए लगभग 2 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से सिर्फ 340 लोग विजेता होंगे. भारी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए ड्रा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए एक बड़ा पारदर्शी बॉक्स तैयार किया गया है, जिससे लॉटरी की पर्चियों को निकाला जाएगा. इस ड्रा में स्कूल के छोटे बच्चों को भी शामिल किया गया है, जो लॉटरी की पर्चियां निकालेंगे, ताकि किसी भी प्रकार की पक्षपातपूर्ण गतिविधि से बचा जा सके.
रिटायर्ड जज की निगरानी में निकाला जाएगा ड्रॉ
ड्रा के आयोजन को भव्य बनाने के लिए यमुना प्राधिकरण ने कई विशेष तैयारियां की हैं. प्रतिभागियों और उनके परिवारों के लिए बैठने के उचित इंतजाम किए गए हैं. हालांकि, सभी आवेदकों के लिए आयोजन स्थल पर आना अनिवार्य नहीं है. प्राधिकरण ने इस ड्रा का सीधा प्रसारण कई टीवी चैनलों पर कराने का फैसला किया है, जिससे आवेदक अपने घर बैठे ही परिणाम देख सकें. ड्रा की पारदर्शिता और निष्पक्षता को सुनिश्चित करने के लिए एक्सपो मार्ट में एक रिटायर्ड जज की देखरेख में यह प्रक्रिया संपन्न होगी. इसके साथ ही सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. 10 अक्टूबर को निकाले जाने वाले इस ड्रा के बाद 340 लोगों का जीवन बदल जाएगा और वे यमुना क्षेत्र में अपने सपनों के घर की शुरुआत कर सकेंगे.
Tags: Local18, Noida news, UP news, Yamuna AuthorityFIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 17:48 IST