आगरा. आगरा के बरहन में घर के बाहर खेल रहे पांच साल के बच्चे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है. 15 लाख की फिरौती के लिए रिश्ते में लगने वाली दादी कल्पना ने अपने भाई ललित की मदद से बच्चे का अपहरण किया था. बच्चा शोर न मचाए इसके लिए उसे नींद की गोली खिलाई. बोरे में बंद करके रखा. बाद में उसे रजवाह में फेंक दिया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बरहन थाना क्षेत्र के अमनाबाद निवासी संजय कुमार का 5 साल का बेटा मयंक उर्फ मुन्नू 14 सितंबर शनिवार की शाम को लापता हो गया था. वो बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रहा था. सभी बच्चे वापस आ गए थे, लेकिन मुन्नू वापस नहीं आया था. परिजनों ने पुलिस को सूचना देते हुए उसके अपहरण की आशंका जताई थी. रात में ही पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी थी. सोमवार बच्चे का शव बोरे में सहपऊ रजवाह में मिला था. बच्चे का एक कान कटा हुआ था. चेहरे पर भी चोट के निशान थे. हत्या के बाद खुलासे के लिए कई पुलिस की कई टीमों को लगाया गया था.
महिला के साथ OYO होटल में पहुंचा युवक, जल्दी से बुक कराया कमरा, फिर जो हुआ, दौड़े-दौड़े आए ASP
गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पता चला कि हाथरस सहपउ निवासी ललित अपनी बहन कल्पना के यहां पर आया था. बच्चे के अपहरण की घटना के बाद से किसी ने उसे गांव में भी नहीं देखा था. ऐसे में पुलिस टीम ने उसके बारे में जानकारी जुटाई. सीसीटीवी देखे तो वो बाइक पर एक बोरा ले जाते दिखा. उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया. अलग-अलग कहानी बताई लेकिन उसकी लोकेशन गांव की मिल रही थी. जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने सच्चाई बता दी.
कंधे पर बैग टांगे प्लेटफॉर्म पर खड़े थे 2 युवक, GRP ने पूछा- कौन हो दोनों? तलाशी लेते ही मची खलबली
ललित हाथरस का रहने वाला था. कल्पना और उसके भाई का प्लान बच्चे का अपहरण करके 15 लाख रुपये की फिरौती वसूलने का था. कल्पना ने बच्चे को घर में बहाने से बुलाया, फिर 10 नींद की गोलियां पानी में घोलकर पिला दीं. कल्पना का भाई हाथरस से बाइक से आया था. भाई बच्चे को बोरे में भरकर ले गया. जब उसे होश नहीं आया तो उसे रजवाह में फेंक दिया था.
Tags: Agra news, Shocking news, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 23:24 IST