Bahraich Ground Report: आदमखोर भेड़िया नहीं आया अब तक शिकंजे में, अजब-गजब तरीके हो रहे फेल

admin

Bahraich Ground Report: आदमखोर भेड़िया नहीं आया अब तक शिकंजे में, अजब-गजब तरीके हो रहे फेल

ताहिर हुसैनबहराइच. बीते दो महीने से आदमखोर भेड़िया वन विभाग के लिए हर रोज नई चुनौती खड़ी कर रहा है. अब तक पांच भेड़िए पकड़े जा चुके हैं. महसी तहसील के उसी गांव के दहशत जदा ग्रामीण ने बताया कि कि अभी एक आदमखोर भेड़िया बचा हुआ जो वन विभाग को लगातार चकमा दे रहा है. बीते कुछ दिनों में वन विभाग के अधिकारियों ने कुछ ऐसे तौर-तरीके अपनाए लेकिन सब बेकार साबित हुए. जैसे हाथी का गोबर, इंसानी बच्चों का पेशाब, पिंजड़े में बकरी का बच्चा, गुड़िया, जिसे भेड़िया इंसान समझ कर शिकार करने आए और खुद शिकार हो जाए; ऐसी तमाम कोशिशें नाकाम रही हैं.

हाल ही में डीएफओ बहराइच ने एक साउंड सिस्टम के जरिए मादा भेड़िए की आवाज भी इलाके में जोर-जोर से बजवाई. ऐसा माना जा रहा था कि इस आवाज को सुनकर भेड़िया इस आवाज को सुनकर करीब आ जायेगा और फारेस्ट विभाग के बिछाए जाल में फंस जाएगा लेकिन ये फार्मूला भी काम नहीं आया.  आदमखोर भेड़िया वन विभाग की 25 टीमों को इधर-उधर दौड़ा रहा है और सभी के हाथ खाली हैं. अब दावा किया जा रहा है क‍ि जल्द ही उस भेड़िए को पकड़ लिया जाएगा. हालांकि वन विभाग का कहना है कि यह बड़ी चुनौती है.

ये भी पढ़ें: Muzaffarnagar News: ड्यूटी से घर आ रहा था युवक, प्यासा था तो पहुंचा टंकी के पास, फिर जो हुआ, दहल जाएगा दिल

25 टीमें, 200 से अधिक लोग लगे, फिर भी 10 लोगों को बनाया शिकारबीते दो माह में दस लोगों की जान ले चुका ये आदमखोर भेड़िया अभी आजाद घूम रहा है. मौका पाते ही अपने शिकार पर निकल कर बच्चों और कमजोर महिलाओं पर हमले कर रहा है. इस भेड़िए ने जिले के अधिकारियों की नींद हराम कर दी है. पूरा प्रशासनिक अमला रात-रात भर जाग कर महसी तहसील क्षेत्र में पहरा दे रहा है. 25 टीमें, 200 से अधिक लोग, ड्रोन कैमरे, थर्मल ड्रोन कैमरे, 9 एक्सपर्ट की शूटर टीमों के साथ वन विभाग के जानकर, 4 जिलों के डीएफओ सहित वन विभाग के अन्य कर्मचारी भी भेड़िए को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar News: किसके नेतृत्‍व में होगा 2025 का चुनाव? JDU अध्‍यक्ष संजय झा ने किया ऐलान, मची खलबली

लगातार चकमा दे रहा, खाली हाथ हैं टीमेंआदमखोर भेड़िया इतना चालक है के इन सभी को लगातार चकमा दे रहा है और हमले कर रहा है. इसकी वजह से अभी भी महसी क्षेत्र और इसके आसपास के ग्रामीण दहशत के साए में जी रहे हैं. हर किसी की जुबान पर बस यही बोल है कि जल्द से जल्द भेड़िया पकड़ा जाए और हम अपने परिवार के साथ रात को चैन की नींद सो सके. हालांकि वन विभाग इसे एक बड़ी चुनौती के रूप में स्वीकार कर चुका है और डीएफओ कह रहे है कि अभी भेड़िया का समय अच्छा है; जब हमारा समय अच्छा होगा हम उसे जरूर पकड़ लेंगे.

10 लोगों की मौत, 4 दर्जन से अधिक घायलइस आदमखोर भेड़िए को जल्द पकड़ा जाए इसके लिए दो बार यूपी सरकार के वन मंत्री, एक बार यूपी के मुख्यमंत्री ने भी बहराइच के महसी तहसील के भेड़िया प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया है. अब तक 10 लोगों ने अपनी जान गंवाई है तो 4 दर्जन लोग घायल हो चुके हैं. यूपी सरकार की तरफ से मृतकों के परिवार वालों को पांच-पांच लाख रुपए की सहायता भी दी गई है.
Tags: Bahraich news, Forest department, Up forest department, UP news, Wild animalsFIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 22:07 IST

Source link