जज की फटकार से आहत हुए दरोगा, सुसाइड करने रेलवे ट्रैक पहुंचे, देखें वीडियो

admin

इस पहाड़ से तीन धर्मों की आस्था, यहां विराजी हैं मां कौलेश्वरी, तिरछी आंखें हो जाती हैं ठीक! जानें महिमा

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दारोगा न्यायालय में जज के दुर्व्यवहार से इतना आहत हुआ कि अपनी आत्महत्या करने के इरादे से रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचा. गनीमत रही कि ट्रैक पर किसी ट्रेन के आने से पहले इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिसकर्मियों ने नाराज दारोगा को समझा-बुझाकर शांत किया और उसे रेलवे ट्रैक से उठाकर वापस लाए. अब घटना से जुड़ा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.मिली जानकारी के अनुसार अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी में सचिन कुमार उपनिरीक्षक के पद पर तैनात हैं. सचिन कुमार का कहना है कि बीते दिन वह पांच बाइक चोरों को लेकर न्यायालय में रिमांड मजिस्ट्रेट न्यायालय में गए थे. चोरों से सात बाइकें भी बरामद हुई थीं. जज साहब 5 बजे न्यायालय में आए. इसके बाद उनके द्वारा रिमांड हेतु सभी अभिलेख प्रस्तुत करते हुए याचना की गई लेकिन, जज साहब भड़क गये और बोले फर्जी अभियुक्तों को लेकर आए हो.सचिन कुमार का आरोप है कि जज साहब ने 10 बजे तक उन्हें अदालत में रोके रखा और हर 10 मिनट बाद उसे जमकर फटकार लगाई और कहा कि मुल्जिमों को फर्जी पकड़कर लाए हो. सचिन कुमार का आरोप है कि जज की अभद्रता और धमकियों से आहत होकर वह अपनी आत्महत्या के लिए रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचे और पटरियों पर बैठ गए. इसकी जानकारी जब थाने की पुलिस को हुई तो अन्य पुलिसकर्मी दौड़े-दौड़े रेलवे ट्रैक पर पहुंचे. यहां उन्होंने सचिन कुमार को समझा-बुझाकर शांत किया और वापस लेकर चले गये.इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए अलीगढ़ एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि दरोगा की ओर से न्यायिक अधिकारी के खिलाफ तहरीर प्राप्त हुई है. इस मामले को लेकर जिला जज से मुलाकात कर पूरी जानकारी दी है. जिला जज ने लिखित में पूरी जानकारी मांगी है.FIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 14:08 IST

Source link