अब खाद-बीज की दुकान खोलने में नहीं होगी परेशानी, सिर्फ 15 दिन का ये कोर्स दिलाएगा लाइसेंस

admin

अब खाद-बीज की दुकान खोलने में नहीं होगी परेशानी, सिर्फ 15 दिन का ये कोर्स दिलाएगा लाइसेंस

 सुल्तानपुर: अगर आपने खाद-बीज की दुकान खोली है या खोलने की सोच रहे हैं, लेकिन आपके पास कृषि में ग्रेजुएशन की डिग्री नहीं है, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. कृषि विभाग ने एक ऐसा डिप्लोमा कोर्स लॉन्च किया है, जो मात्र 15 दिनों के भीतर आपको प्रशिक्षण देकर खाद-बीज की दुकान का लाइसेंस प्राप्त करने के योग्य बना देगा.

यह कदम उन नौसिखियों को रोकने के लिए उठाया गया है जो बिना उचित जानकारी के किसानों को खाद और कृषि रसायन बेचते हैं. कृषि मंत्रालय ने अपने नियमों में बदलाव कर अब प्रशिक्षित व्यक्तियों को ही खाद की दुकान का लाइसेंस देने का प्रावधान किया है.

15 दिन का प्रशिक्षणकृषि मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए इस इंटीग्रेटेड न्यूट्रिशन मैनेजमेंट (INM) कोर्स में 15 दिनों का डिप्लोमा कोर्स शामिल है. यह कोर्स उन लोगों के लिए है, जिन्होंने खाद-बीज की दुकान तो खोल ली है, लेकिन कृषि में ग्रेजुएशन की डिग्री नहीं है. इस कोर्स को करने के बाद वे लोग खाद और बीज की दुकान का लाइसेंस प्राप्त करने के योग्य हो जाते हैं. यह प्रशिक्षण हर साल नियमित रूप से संचालित किया जाता है. इच्छुक उम्मीदवारों को अपने नजदीकी कृषि विभाग कार्यालय से संपर्क करना होगा.

हैदराबाद से मिलेगा सर्टिफिकेटप्रशिक्षण के बाद सफल प्रतिभागियों को हैदराबाद विश्वविद्यालय द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा. इस प्रमाण पत्र के बाद वे खाद-बीज की दुकान के लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, इस सर्टिफिकेट कोर्स के तहत दवाओं की बिक्री के लिए लाइसेंस नहीं मिलेगा, इसके लिए अलग से कोर्स करना पड़ेगा.

कोर्स के लिए निर्धारित योग्यताइंटीग्रेटेड न्यूट्रिशन मैनेजमेंट कोर्स के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है. इस कोर्स को करने के लिए किसी विशेष स्ट्रीम से 12वीं पास होना जरूरी नहीं है. किसी भी स्ट्रीम का उम्मीदवार यह कोर्स कर सकता है.

कृषि विभाग के अंग के रूप में करते हैं कामइस कार्यशाला के दौरान उर्वरक विक्रेताओं को आधुनिक खेती के तरीके भी सिखाए जाते हैं. चूंकि हर किसान तक उन्नत खेती के तरीकों को पहुंचाना कृषि विभाग के लिए आसान नहीं होता, ऐसे में उर्वरक विक्रेता विभाग के साथ मिलकर किसानों को आधुनिक और जैविक खेती के लिए प्रेरित करने का काम करते हैं.
Tags: Agriculture, Local18FIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 12:14 IST

Source link