LLC: भारत और बांग्लादेश की सीरीज के आगाज में फैंस रोहित-कोहली समेत कई दिग्गजों को देखने के लिए बेताब होंगे. लेकिन 20 सितंबर से लीजेंड्स लीग क्रिकेट की भी शुरुआत होने जा रही है. यह एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां क्रिकेट प्रेमी पुराने दौर के प्लेयर्स में डूबे नजर आते हैं. क्योंकि इस लीग में एक तरफ क्रिस गेल का विस्फोट देखने को मिलता है तो दूसरी तरफ पठान ब्रदर्स का शोर. सुरेश रैना ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले कुछ खास चर्चा की.
क्या बोले रैना?
सुरेश रैना ने इस टूर्नामेंट पर रिटायर खिलाड़ियों के बारे में कहा, ‘एलएलसी में आप अलग-अलग स्थानों और अलग पिचों पर खेल रहे होते हैं. इसमें कई स्टार खिलाड़ी भी मौजूद हैं. आपको इरफान पठान, युसूफ पठान, क्रिस गेल, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा और मुझे खेलते देखने का मौका मिलेगा.’
छक्का लगाने के लिए फिट होना जरूरी- रैना
सुरेश रैना ने आगे कहा, ‘छक्का लगाने के लिए फिट होना बेहद जरूरी है. गेंदबाज को चार अच्छे ओवर फेंकने होते हैं. इन प्लेयर्स में किसी के लिए भी ऐसी लीग में खेलना आसान नहीं है. ऐसा नहीं है कि आप रिटायर हुए और इसमें खेलने आ गए. अब इसके लिए भी काफी प्रतिस्पर्धा है.’
शिखर धवन भी आएंगे नजर
हाल ही में टीम इंडिया के मिस्टर आईसीसी यानि शिखर धवन ने भी टीम इंडिया में वापसी के इंतजार को खत्म किया. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. लेकिन एक बार फिर वे क्रिकेट के मैदान में अपने पुराने साथियों के साथ नजर आने वाले हैं. शिखर धवन ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट में उतरने का फैसला किया है. वह पुराने साथियों के साथ खेलने के लिए बेताब नजर आए.