रिपोर्ट- पीयूष शर्मा
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मुख्यमंत्री ग्राम पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए ग्राम प्रधानों को परीक्षा देनी होगी. आनलाइन आवेदन के समय नौ थीम पर आधारित 50 सवालों के जवाब देने होंगे. साक्ष्यों के साथ जो सही जवाब देगा उसे जिला और राज्य स्तर पर पुरस्कार मिलेगा. पुरस्कार की धनराशि अभी निर्धारित नहीं हुई है.
जनपद में हैं 643 ग्राम पंचायतजनपद के आठ ब्लाक में 643 ग्राम पंचायतें हैं. उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को मुख्यमंत्री ग्राम पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाता है. वर्ष 2023-24 में पंचायतों द्वारा किए कार्यों को लेकर पुरस्कार के लिए ग्राम पंचायतों से आवेदन मांगे हैं. पंचायत पोर्टल पर एक सितंबर से आवेदन कर सकते हैं.
शासन ने आदेश दिए हैं कि अधिकारियों को प्रत्येक ब्लाक से 15 प्रतिशत ग्राम पंचायतों का आवेदन अवश्य कराना होगा. आवेदन में नौ थीम शामिल हैं. इन थीम पर ही 50 सवाल हैं. इन सवालों के जवाब गांव में कराए गए कार्यों के फोटो के साक्ष्य के साथ अपलोड करने होंगे. पंचायत राज निदेशक के माध्यम से आनलाइन मूल्यांकन किया जाएगा. शासन स्तर से सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा.
समिति में ये अधिकारी रहेंगे शामिलइस समिति के अध्यक्ष डीएम, उपाध्यक्ष सीडीओ, सदस्य सचिव जिला पंचायत राज अधिकारी, सदस्य सीएमओ, डीडीओ, जिला अर्थ व संख्याधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी शामिल रहेंगे.
मुख्यमंत्री ग्राम पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार के थीम की बात करें तो इसमें गरीबी मुक्त गांव और स्वस्थ गांव सहित बाल मैत्री गांव, पर्याप्त जल युक्त गांव, स्वच्छ एवं हरित गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, सुशासन वाला गांव, महिला हितैषी कुल 9 थीम हैं. इन सभी थीम के लिए 10-10 अंक निर्धारित हैं.
इसी महीने शुरू हो सकते हैं आवेदनमुरादाबाद के जिला पंचायत राज अधिकारी वाचस्पति झा ने बताया कि मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत ग्राम पंचायत सितंबर माह में आनलाइन आवेदन कर सकती है. इसमें 50 सवाल हैं और उनके 100 अंक हैं. सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 15:55 IST