शख्स के घर की दीवारें थी कच्ची, बरसात के बाद ठीक करने का बनाया था प्लान, मगर उससे पहले छा गया मातम

admin

शख्स के घर की दीवारें थी कच्ची, बरसात के बाद ठीक करने का बनाया था प्लान, मगर उससे पहले छा गया मातम

हरदोई. यूपी के हरदोई में कच्ची दीवार गिरने से उसके मलबे के नीचे दबकर एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई. बताया गया कि बीते दिनों तेज आंधी और बारिश से कच्ची दीवार जर्जर और कमजोर हो गई थी, जिसके बाद आज कच्ची दीवार पलट गई, इसके पास ही बैठे 80 वर्षीय बुजुर्ग दीवार के मलबे के नीचे दब गए. जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई, घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची मृतक केशव का पंचायत नामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.कोतवाली बेनीगंज के ब्लॉक कोथावां के ग्राम पंचायत उमरारी गांव में अचानक कच्ची दीवार गिर गई. जिसके पास बैठे 80 वर्षीय दया राम पुत्र लेक्खा वर्मा की दब कर दर्दनाक मौत हो गई. बताया गया बीते दिनों लगातार हुई बारिश और तेज हवाओं की वजह से कच्ची दीवार बेहद जर्जर और कमजोर हो चुकी थी. इसके मरम्मत के बारे में परिवार के लोग सो ही रहे थे और बरसात के बाद इसको ठीक करने का प्लान बनाया था. लेकिन दीवार ठीक होती है उससे पहले ही वह पलट गई और बुजुर्ग की मौत हो गई.मौत की खबर सुनते ही परिवारीजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल पीयूष वर्मा ने तहकीकात कर स्पाट मेमो बनाया उन्होंने कहा मृतक के गरीब परिवार को शासन प्रशासन की ओर से उचित लाभ दिलाया जाएगा. मृतक के परिवार में शोक का माहौल है.परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.FIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 22:38 IST

Source link