यूपी में अब मनचलों की खैर नहीं, बेटियों को छेड़ना पड़ेगा भारी, वुमन सेफ्टी सेल टीम करेगी कार्रवाई

admin

यूपी में अब मनचलों की खैर नहीं, बेटियों को छेड़ना पड़ेगा भारी, वुमन सेफ्टी सेल टीम करेगी कार्रवाई

आगरा: यूपी के आगरा में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए कमिश्नरेट आगरा में पहली बार वुमन सेफ्टी सेल टीम का गठन किया गया है. महिला संबंधित अपराध की हर सूचना पर तत्काल फील्ड विजिट करने से लेकर रिपोर्ट तैयार करने का वूमेन सेफ्टी सेल टीम काम करेगी. शहर में होने वाली महिलाओं के प्रति छेड़छाड़ पर सख्त नजर रखी जाएगी.कंट्रोल रूम से मिलेगी हर अपडेट्सकंट्रोल रूम और डायल 112 पर मिलने वाली हर सूचनाओं की एक रिपोर्ट वुमन सेफ्टी सेल को भेजी जाएगी. जहां छेड़छाड़, बलात्कार, दहेज हत्या समेत अन्य घटनाओं की बारीकी से जांच कर रिपोर्ट तैयार करने का काम वुमन सेफ्टी सेल टीम का होगा. आरोपियों और मनचलों को जल्द से जल्द और सख्त सजा दिलाने में भी वुमन सेफ्टी सेल टीम की अहम भूमिका होगी.आगरा में पहली बार गठित हुई टीमएसीपी सदर सुकन्या शर्मा ने बताया कि महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को रोकने के लिए वुमन सेफ्टी सेल टीम का गठन किया गया है. पिछले दिनों देखा गया कि आगरा में आत्महत्याओं के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. उनका रिकॉर्ड मेंटेन करने से लेकर अपराधों का कारण पता कर उनको रोकने में वुमन सेफ्टी सेल टीम काम करेगी.आगरा में महिलाओं को सेफ सफर महसूस हो, इसके लिए वुमन सेफ ऑटो अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें चालकों के सत्यापन से लेकर और उनका रिकॉर्ड मेंटेन वुमन सेफ्टी सेल टीम करेगी. वुमन सेफ्टी सेल टीम शहर से लेकर देहात के हर थाना क्षेत्र में होने वाली घटनाओं पर नजर रखेगी.FIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 13:30 IST

Source link