बाराबंकी. धर्म छिपाकर युवती से रेप फिर निकाह के बाद तलाक देने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने उसकी एक न सुनी. लेकिन सीजेएम के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. आरोपी ने युवती से धर्म छिपाकर प्यार किया, झांसे में लेकर जबरन दुराचार किया. युवती ने दबाव बनाया, तब निकाह को राजी हुआ. इसके बाद आरोपी ने महिला को बच्चे के साथ उसके छोड़ा और तलाक दे दिया. इस मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सक्रिय हुई कोतवाली पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है.
दरअसल घटना कई साल पुरानी है. मो. आजम जैदी नाम के युवक ने अपना धर्म छिपाकर शहर की रहने वाली युवती को पहले प्यार के जाल में फंसाया, इच्छा के विरूद्ध उससे रेप किया. सच जानने के बाद युवती के दबाव पर आरोपी ने उससे निकाह कर लिया. युवक का रवैया बदला, कुछ वक्त बाद गर्भवती युवती ने बच्ची को जन्म दिया, तो युवक ने उसे मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी फिर तलाक दे दिया. उसके बाद से युवती अपने मायके में है. पुलिस से शिकायत की पर नहीं सुनी गई. कोतवाली पुलिस के रिपोर्ट दर्ज न करने पर उसने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट पर गुहार की, न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज की थी.
रेलवे स्टेशन पर बैठी महिला से GRP ने पूछा क्या हुआ? बोली- ‘प्लेटफॉर्म नंबर- 9 पर…’, सुनते ही भागे अफसर
बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि युवक ने अपना धर्म छिपाकर युवती को प्यार के झूठे जाल में फंसाया. इसी बीच युवती को युवक के वास्तविक धर्म का पता लग गया, तो उसने विरोध किया. लेकिन आरोपी ने उससे जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाया व बदनाम करने की धमकी दी. यह सिलसिला लंबा चला और युवती गर्भवती हो गयी, यह जानने के बाद युवती ने उस पर निकाह का दबाव डाला.
दूल्हा-दुल्हन ने मनाई सुहागरात, फिर सास ने बताया बेटे का एक राज, सुनते ही पत्नी बेहोश
माह सितम्बर 2016 में दोनों ने निकाह कर लिया. वर्ष 2017 में युवती ने एक पुत्री को जन्म दिया. इसके बाद से ही आरोपी का पत्नी व पुत्री के प्रति रवैया बदल गया. आरोपी ने पत्नी व पुत्री को छोड़ दिया. आखिर में विवश होकर युवती ने तहरीर देखकर मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद सुसंग धाराओं में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इस गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ आवश्यक कठोर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
Tags: Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 23:17 IST