चित्रकूट. हिंदू एकता महाकुंभ को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संचालक डॉ. मोहनराव भागवत ने कहा कि हिंदू एकता के लिए संतों ने जो अधिकारिक उपदेश दिया है, उसे हमको करना होगा. लेकिन स्वार्थ के भरोसे स्थाई एकता नहीं होती. भय से भी नहीं होगी. मजबूरी में एक हो जाते हैं लेकिन मजबूरी ख़त्म होने के बाद एकता भी ख़त्म हो जाती है और इसके लिए अहंकार भी छोड़ना पड़ता है तभी एकता होगी.
इस दौरान डॉ. भागवत ने हिंदू धर्म, संस्कृति के सरंक्षण और सुरक्षा के लिए सभी को प्रतिज्ञा करवाई. उन्होंने मौजूदा जनसमूह को यह प्रतिज्ञा भी करवाई कि किसी को भी हिंदू धर्म छोड़कर नहीं जाने दूंगा और जो लोग हिंदू धर्म छोड़ कर चले गए हैं उनकी घर वापिसी के लिए कार्य करना है.
चाहे पंथ अनेक हो, सारे हिंदू एक होहिंदू एकता महाकुंभ का आयोजन बुधवार को मंदाकिनी नदी के पास भगवान श्रीराम की संकल्प भूमि चित्रकूट में हुआ. तुलसी पीठाधिश्वर जगद्गुरू रामभद्राचार्य ने इसे आयोजित किया था. विशाल आयोजन में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ-साथ देश के सभी प्रमुख हिंदू धर्मगुरू भी शामिल हुए.
“चाहे पंथ अनेक हो, सारे हिंदू एक हो” के नारे के साथ पद्मविभूषण के सम्मानित रामभद्राचार्य ने इस कार्यक्रम की संकल्पना सभी हिंदू पंथों को साथ लाने को लेकर की. राम की संकल्प भूमि पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है. आसन्न उत्तर प्रदेश के चुनाव के मद्देनजर यहां कई बड़ी गतिविधियां दिख रही है. ऐसे में तुलसी पीठ के प्रमुख जगद्गुरू रामभद्राचार्य द्वारा आयोजित हिंदू एकता महाकुंभ उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मी पैदा करेगा.
जगद्गुरू रामभद्राचार्य ने इस महाकुंभ के लिए 12 मुद्दे तय किये थे…1) राष्ट्रीय अस्मिता का प्रतीक – श्री राम मंदिर2) हिन्दूओं के मठ मंदिरों पर शासकीय नियंत्रण के दुष्परिणाम एवं समाधान3) धर्मांतरण- एक अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र4) जनसंख्या नियंत्रण क़ानून की आवश्यकता5) राष्ट्रवाद एवं समान नागरिक संहिता हमारे देश के संविधान में समानता का अधिकार मौलिक अधिकार है और इसलिए किसी भी तरह से किसी भी धर्म के व्यक्ति को या समूह को विशेष अधिकार प्राप्त नहीं होने चाहिए6) लव जिहाद- युवा पीढ़ी का भटकाव एवं समाधान7) भारतीय दर्शन आधारित शिक्षा की आवश्यकता8) व्यसन मुक्ति9) गौरक्षा10) सामाजिक समरसता,परिवार प्रबोधन एवं मातृशक्ति वंदना11) प्रचार के विभिन्न माध्यमों द्वारा हिन्दू धर्म की अवहेलना एवं दुष्प्रचार12. पर्यावरण
इन मुद्दों पर सभी साधु संतों में अपने विचार रखे. महाकुंभ में श्रीश्री रविशंकर, गुरू कार्ष्णि महाराज से लेकर दक्षिण भारत के रामानुजाचार्य चिन्ना जीयर स्वामी और पेजावर मठ के प्रमुख श्री विश्वप्रसन्न तीर्थ, साध्वी रितंबरा, स्वामी चिदानंद सहित कई संत इस आयोजन में मौजूद रहे.
आपके शहर से (चित्रकूट)
उत्तर प्रदेश
चित्रकूट में भागवत का ऐलान, कहा- किसी को हिंदू धर्म छोड़ कर कहीं नहीं जाने दूंगा
चित्रकूट में नंगे पैर परिक्रमा लगाई, फिर बोलीं प्रियंका- उठो द्रोपदी शस्त्र उठा लो, अब गोविंद न आयेंगे…
Gang Rape Case: पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति समेत 3 को उम्रकैद की सजा
Gangrape Case: पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति दोषी करार, 12 नवंबर को सुनाई जाएगी सजा
चित्रकूट गैंगरेप केस: पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति समेत तीन दोषी करार, कोर्ट आज सुनाएगी सजा
दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से आज रवाना होगी पहली ‘रामायण सर्किट ट्रेन’, अयोध्या समेत इन स्थानों के होंगे दर्शन
दिल्ली से रवाना हुई पहली रामायण सर्किट ट्रेन, 17 दिनों में अयोध्या से रामेश्वरम तक होंगे दर्शन, जानिए डिटेल
चित्रकूट गधा मेला: ‘शाहरुख’ 10 तो ‘सलमान’ बिके सात लाख रुपये में, इन फिल्मी सितारों के नाम की भी रही धूम
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर जल्द भर सकेंगे रफ्तार; 75 फीसद काम पूरा, जानें कहां कितना हुआ निर्माण
साढ़े 5 लाख के इनामी डकैत गौरी यादव को STF ने मुठभेड़ में किया ढेर, पढ़िए मुखबिर से डाकू बनने की कहानी
चित्रकूट में 5 लाख के इनामी डकैत गौरी यादव को STF ने मुठभेड़ में किया ढेर, AK-47 बरामद
उत्तर प्रदेश
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Hindutva, Mohan bhagwat, RSS chief
Source link