सेहत के लिए कितना खतरनाक है चाइनीज लहसुन? एक्सपर्ट से जानिए नुकसान

admin

सेहत के लिए कितना खतरनाक है चाइनीज लहसुन? एक्सपर्ट से जानिए नुकसान

महाराजगंज: बीते कुछ दिनों पहले यूपी के महाराजगंज जिले के भारत–नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में कस्टम विभाग ने 16 टन चाइनीस लहसुन जब्त किया. इसमें से 1400 कुंतल चीनी लहसुन लैब टेस्ट में फेल पाए गए, जिन्हें नष्ट कर दिया गया. चीनी लहसुन को पहले नेपाल में लाया जाता है और किसी जगह पर स्टोर कर लिया जाता है. इसके बाद धीरे-धीरे तस्करों के माध्यम से सीमा पार कर इंडिया में लाया जाता है. महाराजगंज जिले में लहसुन की कीमत 250 से 300 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रहा है. तो वहीं, चाइनीज लहसुन सिर्फ 100 से 150 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से मार्केट में बिक रहा है.चीनी लहसुन स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहद खतरनाक साबित होता है. क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी हरिंद्र प्रसाद जायसवाल ने लोकल 18 को बताया कि चाइनीज लहसुन में स्वास्थ्य में लाभदायक गुणों को कमी होती है. इसमें रासायनिक पदार्थ का प्रयोग किया जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक होता है. चाइनीज लहसुन में सिंथेटिक पदार्थों का प्रयोग किया जाता है जो स्वास्थ्य की दृष्टि से सुरक्षित नहीं है. उन्होंने बताया कि चाइनीज लहसुन के प्रयोग से पेट से संबंधित बीमारियां हो सकती है और किडनी को भी नुकसान पहुंचा सकता है. इसके अलावा पेट में सूजन और अन्य इंफेक्शन भी हो सकते हैं.सेहत के लिए कितना खतरनाक चाइनीज लहसुन?चीनी लहसुन के सीमा पार से आने के बाद से टेंशन बढ़ गया है. सिंथेटिक पदार्थों के प्रयोग और केमिकल से भरा चीनी लहसुन स्वास्थ्य के लिए हाथ से काफी खतरनाक साबित हो सकता है. हालांकि सामान्य लहसुन की तुलना में चीनी लहसुन काफी सस्ता है लेकिन इससे खतरा काफी ज्यादा है. बीते कुछ दिनों से चीनी लहसुन काफी चर्चा में बना हुआ है. बीते दिनों की घटनाओं के बाद से चीनी लहसुन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.FIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 09:01 IST

Source link