खतरे में ताजमहल? मुमताज-शाहजहां की कब्र पर दिखा कुछ ऐसा, हिल गई CISF, भागकर पहुंची ASI

admin

खतरे में ताजमहल? मुमताज-शाहजहां की कब्र पर दिखा कुछ ऐसा, हिल गई CISF, भागकर पहुंची ASI

आगरा. लगातार हो रही बारिश से आगरा वासियों की मुसीबत बड़ गई है. ताजनगरी में जगह जगह जलभराव हो रहा है, तो लोग परेशान हो रहे है. आलम यह है कि जिलाधिकारी खुद अपनी कार को छोड़ कर ट्रैक्टर में सवार होकर पानी से भरे रास्ता पार कर रहे है. इससे बारिश से मोहब्बत की निशानी ताजमहल भी अछूता नहीं रहा. लगातार हो रही बारिश के कारण ताजमहल के गार्डन में पानी भरा तो ताज के मुख्य गुम्बद से भी पानी टपकने लगा. इससे गुम्बद के नीचे बनी कब्रे भी गीली हो गई. जिसके बाद पर्यटकों के ताज के मुख्य गुम्बद से टपकते पानी के बाद शिकायत सीआईएसएफ से की. अब ताजमहल के मुख्य गुम्बद से पानी टपकने को लेकर अलग-अलग अनुमान लगायें जा रहे है.लगातार हो रही बारिश बनी आफत आगरा में लगातार हो रही बारिश आफत बन गई है. ताजमहल के मुख्य गुम्बद के अंदर बनी शाहजहां और मुमताज की कब्र पर पर्यटक जाते है. लेकिन लगातार हो रही बारिश के बाद अब मुख्य गुम्बद से पानी टपकता हुआ दिखाई दिया. इसके बाद एएसआई ने कमर कस ली. लेकिन ताज के गुम्बद से बारिश का पानी टपकने के चलते एएसआई ने भी अब जांच पड़ताल शुरू कर दी है. दूसरी तरफ ताजमहल के अंदर बने गार्डन की वीडियो भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. बारिश के कारण ताज के गार्डन में भी जलभराव हो गया. जिसका पर्यटक ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.कलश में जंग लगने की आशंकाअब ताज के मुख्य गुम्बद से पानी टपकने के मामले में एएसआई के अधिकारियों ने भी जवाब दिया है. एएसआई के अधीक्षक राजकुमार पटेल ने बताया कि टीम के साथ में ताजमहल की छत और गुम्बद की जांच कराई गई है. ताजमहल के मुख्य गुम्बद पर धातु का कलश लगा है. आशंका है कि धातु के कलश के जंग लगी होगी, जिसके कारण पत्थर में क्रैक आया होगा, और फिर बारिश का पानी टपका है. जल्द ही इसकी मरम्मत की जायेगी, जिससे की भविष्य में बारिश का पानी नहीं टपक सके.FIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 20:39 IST

Source link