बाराबंकी के किसान मनमोहन सिंह ने बताया कि दो एकड़ में मचान विधि से लौकी की खेती कर रहे हैं. वहीं एक बीघे में 15 से 20 हजार की लागत लगी है. मचान विधि से खेती करने पर बरसात में सब्जियां खराब नहीं होती और फसल के सड़ने या गलने का खतरा कम रहता है और उत्पादन अधिक होता हे. वहीं एक फसल से तीन लाख तक की कमाई हो जाती है.