भारी बारिश के चलते यूपी के इस जिले के स्कूल आज भी रहेंगे बंद, बढ़ाया गया अवकाश

admin

भारी बारिश के चलते यूपी के इस जिले के स्कूल आज भी रहेंगे बंद, बढ़ाया गया अवकाश

हरिकांत शर्मा/आगरा : आगरा में पिछले 36 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है. 36 घंटे मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है, तो वहीं मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसी के मद्देनजर आगरा जिला अधिकारी ने एक दिन का और अवकाश बढ़ाया है. अब 13 सितंबर को सभी बोर्ड के स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो अगले 12 घंटों तक भारी बारिश की संभावना जताई है. जिसको लेकर अलर्ट जारी किया है.,शुक्रवार को भी रहेंगे स्कूल कॉलेज बंद जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने बुधवार से निरंतर हो रही बारिश को देखते हुए. मौसम विभाग की पूर्व चेतावनी के अनुसार भारी वर्षा की संभावना के दृष्टिगत जनपद आगरा के सभी बोर्ड के विद्यालयों में 13 सितंबर शुक्रवार को अवकाश घोषित किया है.आदेश का कड़ाई से करना होगा पालनजिलाधिकारी के अनुसार समस्त सरकारी/गैरसरकारी/प्राइवेट मिशनरीज इत्यादि विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक 13 सितंबर को अवकाश घोषित किया जाता है. विद्यालयों द्वारा यथासम्भव ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा सकता है. इंटरनल स्कूल एग्जाम /प्रैक्टिकल आदि को परिवर्तित कर दिया जाए, जिसकी सूचना सभी छात्रों/अभिभावकों को स्कूल प्रबन्धन द्वारा अपने स्तर से देना सुनिश्चित किया जाए. शिक्षकगण विद्यालय प्रबन्धन के निर्देशानुसार कार्य करेंगे.आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाना सुनिश्चित किया जाए .इस आदेश की प्रमाणिकता को जनपद की वेबसाइट www.agra.nic.in पर चेक किया जा सकता है.FIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 08:46 IST

Source link