indian paralympics medal winner athletes meet pm modi avani gift special t shirt watch full video | Paralympics : पैरालंपिक मेडल विनर्स से मिले PM मोदी, अवनी ने दिया स्पेशल गिफ्ट और… देखें पूरा वीडियो

admin

indian paralympics medal winner athletes meet pm modi avani gift special t shirt watch full video | Paralympics : पैरालंपिक मेडल विनर्स से मिले PM मोदी, अवनी ने दिया स्पेशल गिफ्ट और... देखें पूरा वीडियो



PM Modi meets Paralympics Medal Winners : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर भारत के पैरालंपियन खिलाड़ियों से मुलाकात की. पीएम ने हाल ही में पेरिस पैरालंपिक गेम्स में रिकॉर्ड 29 मेडल जीतने के लिए बधाई दी. इसके अलावा गोल्ड मेडलिस्ट अवनी लेखरा ने पीएम से मुलाकात कर उन्हें एक स्पेशल गिफ्ट भी दिया. खेल मंत्रालय ने 43 सेकेंड के एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें प्रधानमंत्री को पैरालंपियन मेडल विनर्स को बधाई देते हुए और उनसे बात करते हुए देखा जा सकता है. इस बातचीत के दौरान खेल मंत्री मनसुख मांडविया और भारतीय पैरालंपिक समिति के प्रमुख देवेंद्र झाझडिया भी मौजूद थे. 
अवनी ने PM को दिया गिफ्ट
पैरालंपिक में दो गोल्ड पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी अवनी लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 शूटिंग इवेंट में वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर के साथ अपना खिताब बरकरार रखा. उन्होंने पीएम मोदी से मुलकाता कर उन्हें अपनी जर्सी भेंट की. इस पर एक स्पेशल मैसेज भी लिखा था, ‘आपके समर्थन के लिए… धन्यवाद सर.’
कपिल को मेडल पर मिला साइन 
महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (एसएच1) इवेंट में लगातार दूसरा पैरालंपिक गोल्ड जीतने वाली निशानेबाज अवनी लेखरा और पैरालंपिक मेडल जीतने वाले भारत के पहले जूडो खिलाड़ी दृष्टिबाधित कपिल परमार उन लोगों में शामिल थे जिन्हें प्रधानमंत्री के साथ फोटो क्लिक कराते देखा गया. परमार को प्रधानमंत्री से अपने मेडल पर साइन करवाते देखा गया. 
— ANI (@ANI) September 12, 2024
भारत का ऐतिहासिक सफर 
भारत ने पेरिस पैरालंपिक गेस्म में 29 मेडल जीतकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जिसमें 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज शामिल हैं. पेरिस खेलों में भारत के 84 सदस्यीय दल ने हिस्सा लिया और तीन साल पहले टोक्यो में हासिल किए गए 19 पदकों के पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया. इन खेलों के दौरान भारत ने पहली बार एथलेटिक्स के ट्रैक इवेंट में मेडल जीतने के अलावा तीरंदाजी में पहली बार गोल्ड (हरविंदर सिंह) जीता. 

खेल मंत्री ने दिया इनाम
स्वदेश लौटने पर पैरालंपियन खिलाड़ियों को सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है. खेल मंत्री मांडविया ने गोल्ड मेडल विजेताओं को 75 लाख रुपये, सिल्वर मेडल विजेताओं को 50 लाख रुपये और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 30 लाख रुपये का पुरस्कार दिया. राकेश कुमार के साथ मिलकर ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली बिना हाथ वाली तीरंदाज शीतल देवी जैसे मिक्स्ड टीम इवेंट में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 22.5 लाख रुपये की राशि मिली.
​ये भी पढ़ें : दलीप ट्रॉफी में ईशान किशन ने दिखाया प्रचंड फॉर्म, सरप्राइज एंट्री कर जड़ा तूफानी शतक
सुमित अंतिल ने रचा इतिहास
भाला फेंक के दिग्गज सुमित अंतिल ने पैरालंपिक में अपना खिताब बचाने वाले पहले भारतीय पुरुष के रूप में इतिहास रच दिया. उन्होंने पुरुषों की भाला फेंक एफ64 में 70.59 मीटर की शानदार थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता, जो एक नया पैरालंपिक रिकॉर्ड है. उन्होंने टोक्यो 2020 पैरालंपिक में बनाए गए अपने पिछले रिकॉर्ड को पेरिस में तीन बार तोड़ा. हरविंदर सिंह भारत के पहले पैरालंपिक तीरंदाजी चैंपियन बने.



Source link