Bareilly News: गजब फर्जीवाड़ा कर कमाए करोड़ों, बेटे के साथ पिता भी अरेस्ट, चौंका देगा ये केस

admin

Bareilly News: गजब फर्जीवाड़ा कर कमाए करोड़ों, बेटे के साथ पिता भी अरेस्ट, चौंका देगा ये केस

बरेली. डीफार्मा के छात्रों से 3.69 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में आरोपी शेर अली जाफरी और उसके बेटे फिरोज अली जाफरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेर अली जाफरी सीबीगंज स्थित खुसरो कॉलेज का चेयरमैन है. उसके खिलाफ सीबीगंज थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है. एसआईटी मामले की जांच कर रही है. एसआईटी ने खुसरो कॉलेज से आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया. इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने 4 एफआईआर पहले दर्ज कर चुकी थी. शेर अली जाफरी का रसूख बड़ा था और सत्ता पक्ष में कार्यकर्ता था इसलिए पुलिस उसे पर हाथ डालने से बच रही थी.

एसपी साउथ मानुष पारीक ने बताया कि सीबीगंज थाना क्षेत्र खुसरो कॉलेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी और उनके बेटे पर 369 छात्रों को डीफार्मा व अन्य कोर्स की फर्जी डिग्री बांटकर लगभग चार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की. जब छात्र डी फार्मा की डिग्री लेकर नौकरी को लिए पहुंचे तब छात्रों को फर्जी डिग्री होने का पता चला. इसके बाद छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे थे और कॉलेज से लेकर पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई करने का दबाव बना रहे थे.

जांच में आरोपों की पुष्टि, छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़अधिकारियों के निर्देश पर और जांच के बाद शेर अली जाफरी और उसके बेटे को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. छात्रों की शिकायत पर जांच में आरोपों की पुष्टि हुई. इसके बाद शासन के आदेश पर राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें उन्होंने कूटरचित तरीके से गबन कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ की बात कही थी.

एसआईटी कर रही थी जांच, पीड़ित छात्र-छात्राओं के बयान भी दर्ज हुएखुसरो कॉलेज से जुड़े मामलों में तीन मुकदमे शेर अली जाफरी, उसके बेटे व प्राचार्य आदि के खिलाफ दर्ज हैं. एक मामला खुसरो कॉलेज के प्राचार्य की ओर से दर्ज कराया गया है. इन मुकदमों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया. एसआईटी ने सोमवार को सीबीगंज थाने में खुसरो कॉलेज के पूर्व प्राचार्य कामिल हसन से चार घंटे तक पूछताछ की. पूर्व प्राचार्य ने एसआईटी को गुमराह करने की कोशिश भी की थी. पीड़ित छात्र-छात्राओं के बयान भी दर्ज किए गए. इसके बाद बुधवार को एसआईटी ने शेर अली जाफरी और उनके बेटे फिरोज अली को गिरफ्तार कर लिया है. इसी मामले में एक अन्य मुख्य आरोपी डॉ. विजय शर्मा अभी फरार है. उसने अपनी आस्था कंसलटेंसी के जरिये जाफरी से डीफार्मा की डिग्री दिलवाने का अनुबंध किया था.
Tags: Bareilly Big News, Bareilly city news, Bareilly hindi news, Bareilly news, Bareilly police, Police investigation, Up crime news, UP policeFIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 20:45 IST

Source link