मेरठ: बदलते दौर में शैक्षिक पद्धति में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. नए नए पाठ्यक्रम को शामिल किया जा रहा है. जिसके माध्यम से युवा वर्तमान परिस्थितियों का सामना करते हुए अपने भविष्य को संवार सकें. इसी कड़ी में अब इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा एमए पाठ्यक्रम में श्रीमद् भागवत गीता की शुरुआत की गई है. जिससे कि युवा गीता के 18 अध्याय और 700 श्लोक का अध्ययन कर सकें.हिंदी माध्यम से स्टूडेंट को कराया जाएगा अध्ययनलोकल-18 की टीम से खास बातचीत करते हुए मेरठ कॉलेज में संचालित इग्नू केंद्र के कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज ने बताया कि इग्नू द्वारा विभिन्न प्रकार के नए कोर्स संचालित किए गए हैं. जो मेरठ कॉलेज के केंद्र को भी मिले हैं. इन्हीं में एमए स्तर पर श्रीमद् भागवतगीता पाठ्यक्रम को भी शामिल किया गया है. जिसके लिए एडमिशन प्रक्रिया चल रही है. युवा ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि युवाओं को हिंदी माध्यम से गीता के सभी 18 अध्याय और 700 श्लोक का अध्ययन कराया जाएगा. साथ ही इसकी डिग्री भी प्रदान की जाएगी.जीवन शैली सिखाती है गीताप्रो. चंद्रशेखर भारद्वाज कहते हैं कि गीता हमारे जीवन में काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि किस तरीके से कठिन से कठिन चुनौतियों को पार करते हुए हम अपने जीवन में खुशियां ला सकते हैं उसके बारे में गीता के प्रत्येक अध्याय और श्लोक में समझाया गया है. ऐसे में युवाओं को इस पाठ्यक्रम में अध्ययन करना चाहिए क्योंकि गीता जीवन शैली सिखाती है.इतनी रहेगी फीसउन्होंने बताया कि यह 2 साल का कोर्स होगा जिसमें प्रतिवर्ष 12,600 फीस निर्धारित की गई है. बताते चलें कि इग्नू द्वारा पीजी स्नातक स्तर में ज्योतिषाचार्य सहित एमएससी के आठ नए कोर्स की भी मेरठ कॉलेज के इग्नू सेंटर को संचालित करने की अनुमति दी है. जिसके रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं. अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट मेरठ कॉलेज के इग्नू सेंटर पर संपर्क कर सकते हैं.FIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 21:16 IST