नोएडा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में बुधवार से सेमीकॉन इंडिया 2024 का आगाज होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. तीन दिनों तक चलने वाले सेमीकॉन इंडिया 2024 में सेमीकंडक्टर सेक्टर बहुत सारे दिग्गज भाग लेने वाले हैं, जिसमें 250 से अधिक प्रदर्शक और 150 वक्ता शामिल होंगे. इस सम्मेलन को लेकर वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कई रास्तों को आम ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया गया, जबकि कुछ पर डायवर्जन लगाए गए हैं.
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘ग्रेटर नोएडा में हाई-प्रोफाइल यात्रा के मद्देनजर गौतम बुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने 11 सितंबर, 2024 के लिए एक महत्वपूर्ण ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इस दौरान कई रूट्स को डायवर्ट किया जाएगा और लोगों को दूसरी सड़के लेने का सुझाव दिया गया है.’
इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन:
चिल्ला रेड लाइट से ग्रेटर नोएडा जाने वाले वाहनों को सेक्टर 14ए फ्लाईओवर से सेक्टर 15 राउंड-अबाउट की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
डीएनडी फ्लाईवे से ग्रेटर नोएडा: डीएनडी एक्सप्रेसवे से ग्रेटर नोएडा जाने वाले ट्रैफिक को सेक्टर 16 के रजनीगंधा चौक पर डायवर्ट किया जाएगा.
कालिंदी कुंज बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा: कालिंदी बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा जाने वाले ट्रैफिक को सेक्टर 37 पर डायवर्ट किया जाएगा.
सेक्टर 37 से ग्रेटर नोएडा: सेक्टर 37 से ग्रेटर नोएडा जाने वाले ट्रैफिक को सेक्टर 44 राउंड-अबाउट पर डबल सर्विस रोड पर डायवर्ट किया जाएगा.
नोएडा से जेवर टोल: आगरा से नोएडा जाने वाले वाहनों को जेवर टोल के बाद सोबता अंडरपास की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
परी चौक से ग्रेटर नोएडा वेस्ट: परी चौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा जाने वाले ट्रैफिक को सूरजपुर रूट पर डायवर्ट किया जाएगा.
सूरजपुर से सेक्टर 130: सूरजपुर से परी चौक जाने वाले ट्रैफिक को सेक्टर 130 पर डायवर्ट किया जाएगा.
पी-3 राउंडअबाउट से ग्रेटर नोएडा वेस्ट: पी3 राउंडअबाउट से सूरजपुर/ग्रेटर नोएडा वेस्ट जाने वाले ट्रैफिक को पी3 राउंडअबाउट पर स्वर्ण नगरी की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
हिंडन कट से सेक्टर 151: आगरा से नोएडा जाने वाले ट्रैफिक को हिंडन कट के जरिये सेक्टर 151 पर डबल सर्विस रोड पर डायवर्ट किया जाएगा.
वहीं ग्रेटर नोएडा से नोएडा जाने वाले ट्रैफिक को एक्सप्रेसवे के जरिए चार मूर्ति राउंडअबाउट से सेक्टर 94 की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
फिल्म सिटी फ्लाईओवर से डीएनडी फ्लाईवे: जीआईपी मॉल से फिल्म सिटी फ्लाईओवर के जरिये ट्रैफिक को फ्लाईओवर के नीचे यू-टर्न के जरिए डायवर्ट किया जाएगा.
रजनीगंधा चौक से डीएनडी फ्लाईवे: रजनीगंधा चौक से डीएनडी की ओर जाने वाले ट्रैफिक को डीएससी से अशोक नगर होते हुए डायवर्ट किया जाएगा. सेक्टर 15 राउंडअबाउट से वाहनों को अशोक नगर की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
क्या है सेमीकॉन इंडिया 2024?दुनियाभर में बेहद तेजी से उभरते हुए सेमीकंडक्टर सेक्टर को और बढ़ावा देने के लिए, सेमी, मेसे मुएनचेन इंडिया और एलसीना 11-13 सितंबर, 2024 से ग्रेटर नोएडा में सेमीकॉन इंडिया लॉन्च कर रहे हैं, साथ ही दक्षिण पूर्व एशिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स मेले इलेक्ट्रॉनिका इंडिया और प्रोडक्ट्रोनिका इंडिया भी होंगे.
Tags: Noida news, Traffic JamFIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 07:00 IST