Yashasvi Jaiswal Girlfriend: टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के विस्फोटक ओपनर और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के स्टार खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल इनदिनों सुपरस्टार बन चुके हैं. वह लगातार रन बना रहे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी उन्होंने जमकर रन बरसाए हैं. यशस्वी के सामने अब बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में जमकर रन बनाने का मौका है. उन्हें पहले टेस्ट के लिए चुनी गई टीम में शामिल किया गया है.
यशस्वी का करियर
यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में जमकर रन बनाए थे. उन्होंने 5 मैचों में 712 रन बनाए थे. इस दौरान यशस्वी का औसत 89 का रहा था. उन्होंने लगातार दो मैच में दो दोहरे शतक लगाए थे. अब यशस्वी उसी फॉर्म को बांग्लादेश के खिलाफ जारी रखना चाहेंगे. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 9 मैचों की 16 पारियों में 1028 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 68.53 का रहा. यशस्वी का हाइएस्ट स्कोर 214 रन है.
ये भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ को सलाम…लॉयल्टी के लिए ‘ब्लैंक चेक’ भी ठुकराया, 13 साल पहले की घटना से है नाता
यशस्वी की गर्लफ्रेंड
आईपीएल के दौरान भी उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और 15 पारियों में 435 रन बनाए थे. आईपीएल के दौरान चेन्नई हवाई अड्डे पर उन्हें अपनी कथित गर्लफ्रेंड मैडी हैमिल्टन के साथ देखा गया था.सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में जायसवाल को हैमिल्टन के साथ देखा गया था. वह आईपीएल के साथ-साथ इंटरनेशनल क्रिकेट के दौरान भी हैमिल्टन को स्टेडियम में देखा गया है.
ये भी पढ़ें: असंभव: कोई नहीं तोड़ पाएगा विराट कोहली के ये 5 रिकॉर्ड! करीब पहुंचने में भी छूट जाएंगे पसीने
मैडी हैमिल्टन कौन हैं?
हैमिल्टन के साथ अपने रिश्ते के बारे में बढ़ती अफवाहों के बावजूद जायसवाल ने अभी तक रिलेशनशिप पर कोई टिप्पणी नहीं की है. कथित तौर पर दोनों पिछले तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. वह ब्रिटेन की रहने वाली हैं. हैमिल्टन फिलहाल पढ़ाई कर रही हैं. उन्हें अक्सर भारत के मैचों के दौरान स्टैंड से जायसवाल का चीयर करते देखा गया है. खास तौर पर जनवरी में हैदराबाद में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान उन्हें स्टैंड में देखा गया था.
— ADITYA (@140OldTrafford) May 26, 2024
ये भी पढ़ें: …तो टीम इंडिया से बाहर होगा इंग्लैंड की धुनाई करने वाला बैटर? ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11
हैमिल्टन के भाई के दोस्त हैं यशस्वी
रिपोर्ट्स ने के मुताबिक, हैदराबाद टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय जर्सी पहने अंग्रेजी लड़कियों में से एक मैडी हैमिल्टन थीं. आईपीएल 2024 सीजन के दौरान हैमिल्टन को कई मैचों में जायसवाल का समर्थन करते देखा गया. जायसवाल और हैमिल्टन कई बार साथ दिख चुके हैं. दोनों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. जायसवाल और हैमिल्टन के भाई हेनरी एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं.