पपीता के इस वैरायटी की करें खेती, कम लागत में छप्पड़फाड़ होगी कमाई

admin

पपीता के इस वैरायटी की करें खेती, कम लागत में छप्पड़फाड़ होगी कमाई

धनीराम ने बताया कि यूट्यूब पर ताइवानी पपीते की खेती करने का तरीका सीखा है. फिलहाल तीन बीघा में पपीता की खेती कर रहे हैं. इसकी खेती में 20 से 25 हजार का लागत लगता है और 3 लाख तक मुनाफा हो जाता है. वहीं एक पौधे की कीमत 25 से 30 रूपए है. एक बीघा में 300 पौधे लगते हैं. वहीं एक पेड़ में 80 से 90 कलो तक फल आता है.

Source link