Mathura News: मथुरा में राधा अष्टमी की धूम, लाखों श्रद्धालु पहुंचे बरसाना, पुलिस ने बढ़ाई सिक्योरिटी

admin

Mathura News: मथुरा में राधा अष्टमी की धूम, लाखों श्रद्धालु पहुंचे बरसाना, पुलिस ने बढ़ाई सिक्योरिटी

मथुरा. कान्हा की नगरी मथुरा में इस समय राधा अष्टमी की धूम मची हुई है. देश-विदेश से लाखों की संख्या में राधा रानी के भक्त बरसाना धाम पहुंच चुके हैं और बुधवार सुबह मंगला आरती में सुबह 4:00 बजे होने वाले राधा जी के प्रकट उत्सव में शामिल होंगे. जिला प्रशासन के मुताबिक करीब 10 लाख के आसपास श्रद्धालु राधा रानी के प्राकट्य उत्सव में शामिल होंगे. इसके लिए जिला व पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियों को पूरा करते हुए मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी को अपने-अपने पॉइंट्स पर अलर्ट रहने के निर्देश दिए.

बैठक के बाद एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि राधा अष्टमी पर्व को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ की हुई है. पूरे मेला क्षेत्र को 6 जोन और 18 सेक्टर में विभाजित करके सिविल पुलिस, पीएसी व अन्य फोर्स को तैनात किया गया है. श्रद्धालुओं के मंदिर तक पहुंचने के लिए एकल मार्ग निर्धारित किया गया है जिसमें देश-विदेश से आए श्रद्धालु मुख्य मार्ग से मंदिर में प्रवेश करेंगे और दर्शन करने के बाद निकास द्वार से बाहर निकलेंगे.

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष व्यापक इंतजामएसएसपी ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष व्यापक इंतजाम किए गए है, भीड़ आमने-सामने न आए; इसके लिए होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं. इससे किसी भी प्वाइंट पर भीड़ का दबाब न बन सकेगा. एसएसपी ने बताया कि यातायात को नियंत्रित करने के लिए 47 पार्किंग 85 बेरियर प्वाइंट बनाए गए है. भारी वाहनों का बरसाना की ओर प्रवेश वर्जित किया गया है.

सीसीटीवी और ड्रोन के माध्यम से कड़ी निगरानीएसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि मेले की सुरक्षा और सकुशलता के लिए टेक्निकल तकनीक का इस्तेमाल करते हुए सीसीटीवी और ड्रोन के माध्यम से नजर रखने के साथ-साथ एलआईयू व सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मी तैनात हैं. मेले में आने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है जो सादा और वर्दी में तैनात रहेंगी. सुरक्षा की दृष्टि से बॉम निरोधक दस्ता भी क्षेत्र में भ्रमणशील है. उधर एसएसपी ने आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि पुलिस द्वारा बनाई गई व्यवस्था में सहयोग करें. साथ ही बीमार, बुजुर्ग व अत्यधिक छोटे बच्चों को भीड़ का हिस्सा बनाने से बचें ताकि मेला सकुशल संपन्न हो सके.
Tags: High security, Mathura hindi news, Mathura news, Mathura police, Mathura temple, Security Cover, UP policeFIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 24:19 IST

Source link