अयोध्या. काशी में हर हर महादेव तो बुधवार को अयोध्या में लगे जय श्रीराम (Jai Shree Ram) के नारे. अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे भाजपा शासित प्रदेश के सभी मुख्यमंत्रियों ने रामलला का दर्शन प्राप्त कर खुद को धन्य माना. काशी और अयोध्या में धार्मिक यात्रा का उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में कितना असर होगा यह तो नहीं कहा जा सकता लेकिन भाजपा (BJP) काशी अयोध्या में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.
भाजपा के खास पहुंचे सरयू तटप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के साथ काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने के बाद बुधवर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और भाजपा शासित 9 राज्यों के मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री अयोध्या पहुंचे. इन्होंने सरयू तट पर पावन सलिला सरयू मां के जल का आचमन किया. जलाभिषेक और दुग्ध अभिषेक किया और साथ ही पूजन अर्चन के साथ आरती की. सरयू तट का संपूर्ण वातावरण कुछ देर के लिए धार्मिकता से सराबोर रहा.
काशी मथुरा आस्था का केंद्रइसके बाद मुख्यमंत्रियों का काफिला सीधे श्री राम जन्मभूमि परिसर पहुंचा और रामलला के समक्ष माथा नवाने के बाद राम मंदिर निर्माण के कार्यों का अवलोकन किया. यहां श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों और सदस्यों ने राम मंदिर निर्माण के संबंध में मुख्यमंत्रियों के दल को विस्तृत जानकारी दी.
इस बीच भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि रामलला का भव्य और दिव्य मंदिर बने और उसमें रामलला विराजमान हो ऐसी कामना करोड़ों-करोड़ हिंदुओं की है. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवाद से प्रेरित है और काशी-मथुरा हमारे लिए आस्था का केंद्र है,साथ ही रामलला के दर्शन करोंड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र है. नड्डा ने कहा आज हमारे लिए शुभ घड़ी है कि आज हम यहां आए हैं और राम लला का दर्शन करके सौभाग्य प्राप्त कर रहे हैं.
आपके शहर से (अयोध्या)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Ayodhya ram mandir, BJP chief JP Nadda, UP Assembly Elections
Source link