आदमखोर भेड़िया वन विभाग के पिंजरे में कैद, खुद से जाल में फंसा

admin

बहराइच: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों आदमखोर जंगली जानवरों भयंकर आतंक है. इन जानवरों में भेड़िया, सियार, बाघ और तेंदुआ हैं. प्रभावित इलाकों में चारों तरफ इनकी ही चर्चा है. उठते, जागते, सोते और बैठते लोगों की जुबान पर हर वक्त इन आदमखोर जानवरों की ही चर्चा है. इनके हमलों में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 55 गांव दहशत में जी रहे हैं. वन विभाग लगातार अपनी कई टीमों के साथ इन आदमखोरों को पकड़ने में लगा हुआ है. बहराइच वन विभाग ने अब तक पांच भेड़िए पकड़े हैं.मुख्य वन संरक्षक रेनू सिंह ने बताया कड़ी मेहनत के बाद हम लोगों ने रात-दिन जागकर इन भेड़ियों को पकड़ा है. महसी क्षेत्र के सिसैया चूड़ामणि गांव से आज पांचवा भेड़िया पकड़ा गया है. एक बकरी को निशाना बनाते वक्त इसको पकड़ा गया है, जिसको अब गोरखपुर जू भेजा जाएगा.बचे हुए भेड़िये का अब क्या होगा?मुख्य वन संरक्षक अधिकारी ने बताया है शेष जो एक भेड़िया बचा हुआ है उसके लिए भी टीम लगी हुई है. जब तक हम बचे हुए भेड़ियों को पकड़ नहीं लेंगे तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे. हमको अब उनके ठिकानों का पता चल गया है. इनको किस तरह पकड़ना हैं वो हम जानते हैं. जल्द ही बचे हुए भेड़ियों को भी पकड़ लिया जाएगा.पकड़ने के बाद जाल में किया कैदआज सुबह जब इस भेड़िये को पकड़ा गया तो वह जाल में खुद ही फंस गया था. फिर बांस के डंडो से रोक कर सावधानी से पिजड़े में डाला गया. इसके बाद वन विभागीय कार्यालय बहराइच लाया गया जहां डॉक्टरों ने स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया और अब बहराइच से गोरखपुर के लिए रवाना किया जाएगा.FIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 19:07 IST

Source link