sports ministry announced cash prize money for paris paralympics 2024 indian winners | Paris Paralympics 2024 : खेल मंत्रालय ने पैरालंपिक मेडल जीतने वालों को दिया बड़ा गिफ्ट, कर दिया बंपर प्राइज मनी का ऐलान

admin

sports ministry announced cash prize money for paris paralympics 2024 indian winners | Paris Paralympics 2024 : खेल मंत्रालय ने पैरालंपिक मेडल जीतने वालों को दिया बड़ा गिफ्ट, कर दिया बंपर प्राइज मनी का ऐलान



Paris Paralympics 2024 Indian Medal Winners : भारत सरकार ने पेरिस में देश के ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद पैरालंपिक मेडल विजेताओं के लिए नकद इनाम की घोषणा की. खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को एक सम्मान समारोह के दौरान पेरिस में मेडल जीतने वाले एथलीटों के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की. बताते चलें कि भारत का इस बार पैरालंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. 7 गोल्ड के साथ टीम इंडिया के खाते में कुल 29 मेडल आए और अंकतालिका में 18वें स्थान पर रहते हुए टूर्नामेंट खत्म किया.
प्राइज मनी का ऐलान
खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने पेरिस पैरालंपिक गेम्स में मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों के लिए नकद इनाम की घोषणा की है. इसमें गोल्ड मेडल विजेताओं को 75 लाख, सिल्वर मेडल विजेताओं को 50 लाख और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वालों को 30 लाख रुपये दिए जाएंगे. शूटर शीतल देवी की तरह मिक्स्ड टीम इवेंट में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 22.5 लाख रुपये मिलेंगे. मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए आयोजित भव्य समारोह में खेल मंत्री ने यह घोषणा की. 
लॉस एंजिल्स पैरालंपिक के लिए किया वादा 
मांडविया ने 2028 लॉस एंजिल्स पैरालंपिक में अधिक मेडल जीतने के लिए पैरा खिलाड़ियों को पूर्ण समर्थन और सुविधाएं देने का भी वादा किया. उन्होंने कहा, ‘देश पैरालंपिक और पैरा खेलों में आगे बढ़ रहा है. 2016 में 4 मेडल से, भारत ने टोक्यो में 19 मेडल और फिर पेरिस में 29 मेडल जीते और 18वें स्थान पर रहा.’ मांडविया ने आगे कहा, ‘हम अपने सभी पैरा खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं प्रदान करेंगे ताकि हम 2028 लॉस एंजिल्स पैरालंपिक में और अधिक मेडल तथा गोल्ड जीत सकें.’ 
भारत का ऐतिहासिक पैरालंपिक सीजन
भारत ने पेरिस पैरालंपिक में अपने ऐतिहासिक अभियान का समापन 29 मेडल के साथ किया, जिसमें 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे. यह भारत का पैरालंपिक इतिहास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. भारत ने अपने शानदार प्रदर्शन के साथ पैरालंपिक खेलों के इतिहास में कुल 50 मेडल का आंकड़ा भी पार कर लिया. पैरालंपिक मेडलिस्ट का मंगलवार को यहां घर लौटने पर सैकड़ों फैंस ने फूल-मालाओं और मिठाइयों के साथ जोरदार स्वागत किया.



Source link