Rakeshi tikait’s supporters leave western toll plaza, kisan andolan ended now

admin

Rakeshi tikait's supporters leave western toll plaza, kisan andolan ended now



मेरठ. वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा पर किसानों का महीनों पुराना धरना आखिरकार बुधवार को समाप्त हो गया. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आज एक तरह से रोड शो करते हुए वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा पर पहुंचे. उन्होंने किसानों के धरना प्रदर्शन के समापन का ऐलान किया. राकेश टिकैत ने कहा कि टोल प्लाज़ा को शाम तक खाली कर दें. टिकैत ने कहा कि आंदोलन का आज समापन हो रहा है. उन्होंने कहा कि ये आंदोलन समझौते के आधार पर स्थगित हुआ है. इसलिए किसानों की घर वापसी हो रही है. राकेश ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की अगली मीटिंग 15 जनवरी को होगी.
लगा दिया होगा पोस्टर, नहीं लगानी चाहिए थी तस्वीरराकेश टिकैत ने यही शब्द दोहराए कि आज घर वापसी हो रही है. घर तो घर ही होता है. घर तो सबको ठीक लगता है. आगे की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर राकेश ने कहा कि टाइम आएगा तब बताएंगे. मिशन 2022 पर पूछे गए सवाल पर टिकैत ने कहा कि जब आचार संहिता लग जाएगी, तब इस पर बात करेंगे. अखिलेश और जयंत के साथ राकेश टिकैत के बैनर पोस्टर को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अरे लगा दिया होगा किसी ने बताओ क्या करें? उन्होंने कहा कि ऐसी तस्वीर नहीं लगानी चाहिए थी.
गौरतलब है कि मिशन 2022 को लेकर मेरठ में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की तस्वीरें अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के साथ लगाई गई थी लेकिन रातों-रात राकेश टिकैत के मेरठ पहुंचने से पहले ही वह पोस्टर और बैनर हटा लिए गए. एनएच 58 पर जिन जगहों पर राकेश टिकैत के पोस्टर और बैनर अखिलेश और जयंत के साथ लगाए गए थे उनको हटा लिया गया है. वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा के ठीक सामने अखिलेश और जयंत के साथ राकेश टिकैत के फोटो लगाए गए थे लेकिन जब वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा पर राकेश टिकैत पहुंचे तो पोस्टर और बैनर नदारद थे.
इससे पहले जब राकेश टिकैत का काफिला मेरठ पहुंचा तो जगह जगह लोगों ने उनका स्वागत किया. वेस्टर्न यूपी टोल प्लाज़ा पर तो राकेश टिकैत पर क्रेन से पुष्पवर्षा हुई. धऱना दे रहे किसानों ने राकेश टिकैत की बात मानते हुए कहा कि टोल प्लाजा से एक एक किसान आज घर चला जाएगा.

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Delhi UP Ghazipur Border, Kisan Aandolan, Rakesh Tikait



Source link