कभी चुटकुला से की थी शुरुआत, 2022 में UNO ने किया था सम्मानित, जानें कवि आरपी शर्मा की कहानी

admin

कभी चुटकुला से की थी शुरुआत, 2022 में UNO ने किया था सम्मानित, जानें कवि आरपी शर्मा की कहानी

गाजियाबाद. गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रहने वाले प्रसिद्ध कवि आरपी शर्मा ने एक बार फिर जिले का मान बढ़ाया है. उन्हें संयुक्त राष्ट्र द्वारा ‘रियल हीरोज’ के खिताब से नवाजा गया है. यह सम्मान उन्हें अंतर्राष्ट्रीय एकता और जन कल्याण के कार्यों के लिए कविताएं लिखने के लिए दिया गया है.

कवि आरपी शर्मा ने अपने लेखन के माध्यम से देशभर में एक अलग पहचान बनाई है. वे लगातार देश के जवानों के शौर्य, अर्थव्यवस्था, महंगाई जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर कविताएं लिखते रहे हैं. उनकी कई कविताएं सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई हैं, जिससे उन्हें व्यापक जनसमर्थन मिला है.

गंदा नहीं गंदगी पर लिखोकवि आरपी शर्मा ने युवाओं को अच्छा लिखने के लिए अच्छा पढ़ने की सलाह दी है .साथ ही उन्होंने कहा कि गंदा लिखो मत गन्दगी पर लिखो. कवि आरपी शर्मा ने अपनी साहित्यिक यात्रा की शुरुआत चुटकुले लिखने से की थी. धीरे-धीरे उन्होंने विभिन्न विषयों पर गहन शोध कर कविताएं लिखीं. आज वे युवा पीढ़ी को यह सलाह देते हैं कि उन्हें पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए. जितना वे अपने कंटेंट के बारे में पढ़ेंगे, उतनी ही अच्छी कविताएं लिख पाएंगे. इसके अलावा, उन्हें विभिन्न विषयों पर लिखने का अभ्यास करना चाहिए जिससे उनकी प्रतिभा में निखार आए.

पाकिस्तान पर लिखी कविता ने मचाई धूमआरपी शर्मा की पाकिस्तान पर लिखी एक कविता ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी. यह कविता उनके काव्य कौशल और राष्ट्रप्रेम की भावना को बखूबी दर्शाती है. जो लोग कविता के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं, उनके लिए आरपी शर्मा की यह सलाह है कि वे अच्छा साहित्य पढ़ें और लगातार अपने लेखन का अभ्यास करें.
Tags: Ghaziabad News, Local18, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 22:14 IST

Source link