शुरू करें बरेली के फेमस झुमकों का बिजनेस, ये है तरीका

admin

रिपोर्ट- विकल्प कुदेशिया

बरेली: झुमका गिरा रे बरेली के बजार में इस गाने ने बरेली को झुमके के कई सुनार दिए जो काफ़ी अच्छे-अच्छे सुंदर-सुंदर झुमके अपने हाथों से तराशकर बनाते हैं. बरेली से झुमके, कलकत्ता, बिहार, पश्चिम बंगाल, छ्ब्रा, बनारस और अयोध्या जैसे-कई जगह पर सप्लाई किए जाते हैं. यहां झुमकों को मैन्युफैक्चर कर कम रेट में लोगों तक सप्लाई किया जाता है. यहां होलसेल और रीटेल प्राइस में भी सामान उपलब्ध कराए जाते हैं.

बरेली के झुमकों की खासियत यह है कि ये झुमके काफ़ी लाईट-वेट के होते है और खूबसूरती के साथ–साथ ये काफी कम दामों में भी उपल्ब्ध हैं. अगर कोई इसका व्यापार करना चाहे तो बरेली की सबसे प्रमुख झुमका मैन्युफैक्चरिंग होलसेल मार्केट से संपर्क कर सकते हैं. बरेली के झुमके के सबसे अधिक कारखाने बरेली के बिहारीपुर क्षेत्र में स्थित हैं. यदि किसी को अपनी दुकान खोलनी है तो उसके लिए भी वह आस-पास में कहीं पर भी उनके नाम से झुमके का समान उनसे लेकर अपनी दुकान पर लगा सकता है और होलसेल या रिटेल का काम आसानी से शुरू कर सकता है.

इनके पास बरेली पैटर्न, लखनऊ पैटर्न, किच्छा पैटर्न और पीलीभीत पैटर्न जैसे कई वेराइटी में समान उपलब्ध हैं. ये इन सभी को खुद से मैन्युफैक्चर करते हैं और लोगों को उपल्ब्ध कराते है. यहां इनके पास कई नई-नई झुमके की वेराइटी मिल जाएंगी.

ऐसे कर सकते हैं बिजनेसशरद रस्तोगी ने लोकल 18 से एक खास बातचीत के दौरान बताया कि उनका यह झुमके मैन्युफैक्चरिंग करने का जो कार्य है वह उनका एक घरेलू कार्य है. अपने घर से ही कारखाना चलाते हैं. इसके अलावा वे यह भी बताते हैं कि जिस तरह वे झुमके की मैन्युफैक्चरिंग करते हैं तो यदि कोई रिटेलर उनसे संपर्क करता है तो उसे वह कम-दाम में भी सामान उपलब्ध कर देंगे. इसके बाद वह अपने बाजार में अधिक रेट में बेच सकता है.

झुमके की कौन-कौन सी वैरायटीशरद रस्तोगी ने बताया कि उनके पास बरेली पैटर्न, लखनऊ पैटर्न, किच्छा पैटर्न और पीलीभीत पैटर्न जैसे कई वेराइटी में समान उपलब्ध हैं. ये इन सभी को खुद से मैन्युफैक्चर करते हैं और लोगों को उपल्ब्ध कराते हैं. यहां इनके पास लेटेस्ट झुमके मिलते हैं.

खुद से मैन्युफैक्चरिंग करते हैं झुमकेबरेली के झुमकों की खासियत यह है कि ये झुमके काफ़ी लाईट वेट के होते है.और खूबसूरती के साथ–साथ ये काफी कम दामों में भी उपल्ब्ध है.अगर कोई इसका व्यापार करना चाहे तो बरेली की सबसे प्रमुख झुमका मैन्युफैक्चरिंग होलसेल मार्केट से संपर्क कर सकते हैं.

ग्राहकों का क्या है कहनाबरेली के मशहूर झुमके लेने आए ग्राहकों ने बताया कि उन्हें यहां के झुमके काफी पसंद आते हैं क्योंकि यह झुमके खुद हाथों से बनाए जाते हैं और यह काफी लाइटवेट होते हैं जिनके कारण यह बहुत सुंदर लगते हैं. इसके अलावा यह भी बताते हैं कि यहां के झुमके उन्हें काफी कम प्राइस में होलसेल रेट में आसानी से मिल जाते हैं.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 20:45 IST

Source link