Will Rishabh pant snatch captaincy from Rohit Sharma Former opener WV Raman made a prediction | रोहित शर्मा से कप्तानी छीन लेगा यह धाकड़ क्रिकेटर? पूर्व ओपनर ने कर दी भविष्यवाणी

admin

Will Rishabh pant snatch captaincy from Rohit Sharma Former opener WV Raman made a prediction | रोहित शर्मा से कप्तानी छीन लेगा यह धाकड़ क्रिकेटर? पूर्व ओपनर ने कर दी भविष्यवाणी



Cricket News: भारतीय क्रिकेट टीम में इन दिनों बदलाव का दौर चल रहा है. टी20 में रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया. अब धीरे-धीरे यह प्रक्रिया टेस्ट और वनडे में भी चल रही है. फिलहाल शुभमन गिल को इनदोनों फॉर्मेट में उपकप्तान बनाकर बीसीसीआई ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है. शुभमन को फ्यूचर के कैप्टन के तौर पर देखा जा रहा है. उनके अलावा भी भारतीय टीम के पास कई विकल्प हैं.
पंत ने किया धमाका
दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी के स्टार ऋषभ पंत ने बेंगलुरु में इंडिया ए के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की. पहली पारी में सिर्फ सात रन बनाने वाले पंत ने दूसरी पारी में 34 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर इंडिया बी को इंडिया ए पर बढ़त दिलाने में मदद की. इंडिया बी (321) ने इंडिया ए को 231 रनों पर आउट करके पहली पारी में 90 रनों की बढ़त हासिल की थी. पंत ने नौ चौके और दो छक्के लगाए और 47 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेलकर दिन के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज रहे. पंत बांग्लादेश के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए भारत के टेस्ट उम्मीदवारों में से एक हैं.
ये भी पढ़ें: कभी सारा तेंदुलकर तो कभी सारा अली खान, 4 लड़कियों से जुड़ा टीम इंडिया के ‘प्रिंस’ शुभमन गिल का नाम
रणनीति बनाते नजर आए पंत
अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाने के अलावा पंत स्टंप के पीछे भी अपनी भूमिका को लेकर काफी सक्रिय थे. वास्तव में वह रणनीति बनाने में भी शामिल. अभिमन्यु ईश्वरन को इंडिया बी का कप्तान बनाया गया है, लेकिन पंत ही गेंदबाजों से सक्रिय रूप से बात कर रहे थे कि उन्हें क्या और कहां गेंदबाजी करनी है. पंत ने तेज गेंदबाज नवदीप सैनी से भी बात की, जिन्होंने उसी ओवर की आखिरी गेंद पर ध्रुव जुरेल का विकेट लिया. पंत से बातचीत के बाद सैनी ने क्रॉस सीम गेंद फेंकी, जिससे जुरेल स्टंप के सामने पकड़े गए. वह एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.
ये भी पढ़ें: इंटरनेशनल क्रिकेट में ये हैं 20000 से ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज, लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम
पूर्व ओपनर ने कर दी तारीफ
कमेंट्री बॉक्स में मौजूद भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज डब्ल्यूवी रमन ने पंत की नेतृत्व क्षमता की तारीफ की. रमन को ऑन एयर यह कहते हुए सुना गया कि, “इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कप्तान कौन है. ऋषभ पंत हमेशा मैदान में नेतृत्वकर्ता होते हैं. ब्रेक में उनसे जो बातचीत हुई…उन्होंने सैनी को कुछ सुझाव दिए और ऐसा लगता है कि यह कारगर साबित हुआ.”
ये भी पढ़ें: टेस्ट सीरीज में भारत के लिए नासूर बनेंगे ये 5 बांग्लादेशी खिलाड़ी! हार का घाव देने में माहिर
कप्तानी की रेस में पंत भी शामिल
दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना से पहले पंत भारत की कप्तानी कर चुके थे. उन्होंने कुछ मुकाबलों में टीम की कमान संभाली है. पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं. एक विकेटकीपर का कप्तान बनना भारतीय टीम में नया नहीं होगा. इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी लंबे समय तक कप्तान रहे. उन्होंने टीम इंडिया को काफी सफलताएं दिलाईं. अब देखना है कि पंत आगे टीम इंडिया की कप्तानी कर पाते हैं या नहीं.



Source link