मकान बनाने के लिए इस ईंट का करें इस्तेमाल, दीवारों को मिलेगी मजबूती, सीलन भी रहेगी दूर

admin

मकान बनाने के लिए इस ईंट का करें इस्तेमाल, दीवारों को मिलेगी मजबूती, सीलन भी रहेगी दूर

बस्ती: ईंट-ईंट को जोड़कर घर बनाया जाता है. कुल 5 तरह की ईंट मार्केट में बेची जाती है. लेकिन क्या आपको पता है कि सबसे ज्यादा मजबूत ईंट कौन-सी होती है? सही ईंट चुनने से आपका घर ज्यादा समय तक मजबूत रहता है.

कितने प्रकार की होती हैं ईंट? ईंटों के प्रकार को देखा जाए तो ईट मुख्यतः पांच प्रकार की होती है. जैसे अव्वल, मीठा अव्वल, राठ, गोडिया और सेयम ईंटेंय मजबूत मकान बनाने के लिए अव्वल ईंटों का प्रयोग किया जाता है, जिससे मकान की अवधि एवं मजबूती बढ़ जाती है. मकान एवं अन्य निर्माण कार्य के लिए सबसे उपयुक्त अव्वल ईंटों को माना जाता है. कीमत में भी यह अन्य चार ईंटों से महंगी मिलती है. इसके बाद मीठा अव्वल का नंबर आता है. तीसरे नंबर पर राठ, चौथे स्थान पर गोडिया और सबसे लास्ट में सेयम ईंटें का नंबर आता है.

अलग-अलग ईंटों की खासियतइन पांच प्रकार के ईंटों की अपनी-अपनी अलग खासियत है. जिसमें पहले नंबर पर अव्वल का स्थान सबसे ऊपर है. यह टिकाऊ मजबूत एवं आकार में सुदृढ़ होती है. जिससे मकान का निर्माण संयोजित एवं संगठित ढंग से किया जा सकता है. ग्रामीण क्षेत्रों में अव्वल ईटों की छत भी लगा दिए जाते हैं. मीठा अव्वल, अव्वल से थोड़ा सा निम्न कैटेगरी में आता है, लेकिन इसका भी प्रयोग निर्माण कार्यों में किया जाता है. ग्रामीण क्षेत्रों में इसका सबसे ज्यादा उपयोग मकान के अंदर की दीवार को बनाने में किया जाता है, जिससे सीलन की संभावना कम हो और वह बाहरी वातावरण के टच में ना रहे.राठ और गोडि़या ऐसे ईंट होते हैं जिनकी मजबूती बहुत होती है. तपिश के कारण उनके आकार प्रकार में अलग-अलग होते हैं. यह होती तो बहुत मजबूत है, लेकिन निर्माण कार्य के लिए संयोजित और संगठित ढंग से इनका प्रयोग नहीं किया जा सकता. इनका प्रयोग ज्यादातर सड़क निर्माण, मकान की नींव आदि में किया जाता है.

कौन-सी ईंट, कितने दिनों तक चलेगी? अपने आकार-प्रकार और मजबूती में उत्तम अव्वल ईट सबसे ज्यादा अवधियों तक चलती है. पक्के निर्माण मसलन सीमेंट से निर्माण करने पर यह लगभग 80 वर्षों तक आराम से चल जाती है.यदि इन ईंटों का प्रयोग मिट्टी के साथ करके दीवार बनाई जाए तो, यह 100 साल से भी ज्यादा चल सकती है. मीठा अव्वल की अवधि भी लगभग यही होती है, लेकिन सीमेंट के साथ निर्माण करने पर इसकी अवधियों में थोड़ी बहुत कमी आ जाती है. राठ और गोडिया होते तो बहुत मजबूत हैं, लेकिन इनका असंयोजित आकर निर्माण कार्यों के लिए उपयुक्त नहीं होता है. मजबूती के दृष्टिकोण से राठ सबसे मजबूत होती है.
Tags: Basti news, Local18FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 12:20 IST

Source link