‘सिंह इज किंग’, भारत के खाते चौथा गोल्ड मेडल, हरविंदर ने रचा इतिहास| Hindi News

admin

'सिंह इज किंग', भारत के खाते चौथा गोल्ड मेडल, हरविंदर ने रचा इतिहास| Hindi News



Paralympic 2024:  पैरालिंपिक में भारत के एथलीट गुच्छों में मेडल जीतते नजर आ रहे हैं. आधी रात भारत के लिए गुड न्यूज देखने को मिल रही है. तीरंदाज हरविंदर सिंह ने गोल्ड मेडल जीतकर भारत की मेडल टैली में एक और चांद लगा दिया है. हरविंदर ने तीरंदाजी के फाइनल में पोलैंड के लुकाज सिजेक  को बेहतरीन अंदाज में टक्कर दी. उन्होंने पोलैंड के खिलाड़ी को 6-0 से माद देकर गोल्ड पर कब्जा किया है. 
भारत के खाते हुए 22 मेडल
भारत के खाते अब 22 मेडल हो चुके हैं. जिसमें 4 गोल्ड, 8 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल हैं. पैरालंपिक के इतिहास में यह पहली बार है जब भारत ने तीरंदाजी में गोल्ड मेडल जीता है. हरविंदर ने पहले चीनी ताइपे के सेंग लुंग हुई को 7-3 से मात दी थी. इसके बाद प्री क्वार्टरफाइनल में इंडोनेशिया के सेतियावान सेतियावान को 6-2 को हरा दिया. क्वार्टरफाइनल में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने कोलंबिया के हेक्टर जूलियो रमीरेज को 6-2 से मात दी. सेमीफाइनल में जीत का सिलसिला हरविंदर ने बरकरार रखा और ईरान के मोहम्मद रेजा अरब अमेरी को 7-3 को मात देकर फाइनल में एंट्री की. 



Source link