झारखंड सिपाही भर्ती के फिजिकल में गई 12 अभ्यर्थियों की जान, सेना, CISF में भी हो चुकी है इतनी मौत

admin

झारखंड सिपाही भर्ती के फिजिकल में गई 12 अभ्यर्थियों की जान, सेना, CISF में भी हो चुकी है इतनी मौत

Jharkhand Excise Constable Bharti : झारखंड में आबकारी सिपाही भर्ती के लिए चल रही दौड़ में 12 अभ्यर्थियों की मौत हो चुकी है. जबकि, 100 से अधिक उम्मीदवारों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इसके चलते फिजिकल टेस्ट रोकना पड़ा. झारखंड में आबकारी सिपाही भर्ती में लड़कों को 60 मिनट में 10 किलोमीटर और लड़कियों को 40 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ लगानी थी. हालांकि, फिजिकल टेस्ट में दौड़ने के दौरान मृत्यु होने का यह इकलौता मामला नहीं है.

पुलिस, एक्साइज, आर्मी सिपाही और सीआईएसएफ कांस्टेबल की भर्तियों में पिछले 10 साल में कम से कम 30 मौतें हो चुकी हैं. हालांकि झारखंड में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की मौत ने अपनी तरफ लोगों का ध्यान खींचा है. इससे पहले के आंकड़े बताते हैं कि इससे पहले 11 जून 2014 को मुंबई पुलिस की भर्ती में सबसे अधिक 4 मौतें हुई थी.

इसी साल 29 जून से 3 जुलाई 2024 के बीच महाराष्ट्र स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स में भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट हुआ था. इसमें भी दो अभ्यर्थियों की जान चली गई थी. इसके अलावा पिछले साल ओडिशा पुलिस की भर्ती में भी दो अभ्यर्थियों की मौत हो गई थी. यह फिजिकल टेस्ट 22-23 मार्च 2023 को हुआ था.

पिछले 10 साल में फिजिकल टेस्ट में हुई मौतें

भर्ती दौड़ तारीख मौत झारखंड एक्साइज सिपाही28 अगस्त से 2 सितंबर 202412 मौतमहाराष्ट्र रिजर्व पुलिस फोर्स29 जून से 3 जुलाई 2024 तक2पुणे पुलिस6 जून 20241 मौतओडिशा पुलिस भर्ती22-23 मार्च 20232 मौतमुंबई पुलिस17 फरवरी 20231 मौतदिल्ली  पुलिस17 मई 20221 मौततमिलनाडु पुलिस8 नवंबर 20191 मौतओडिशा पुलिस11 अगस्त 20181 मौतआर्मी5 अप्रैल 20181 मौतसीआईएसएफ14 जून 20151 मौतमुंबई पुलिस11 जून 20144 मौतयूपी पुलिस18 फरवरी 20131 मौत

कांस्टेबल बनने के लिए कितनी लगानी होती है दौड़? 

यूपी – यूपी पुलिस भर्ती में पुरुषों को पुरुषों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ लगानी होती है. जबकि, महिलाओं को 2.4 किमी की दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी होती है.

राजस्थान- राजस्थान पुलिस भर्ती में जनरल, ओबीसी और ईडब्लूएस कैटगरी के उम्मीदवारों को 25 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है. एससी/एसटी उम्मीदवारों को 30 मिनट में और महिलाओं को 35 मिनट में पांच किमी दौड़ना होता है.

बिहार- बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए पुरुषों को 6 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है. महिलाओं को 5 मिनट के अंदर 1 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है.

एसएससी कांस्टेबल जीडी- एसएससी जीडी से सीएपीएफ में कांस्टेबल पदों पर भर्ती होती है. इसके लिए पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किमी और महिलाओं को पुरुष उम्मीदवारों को 8.5 मिनट में 1.6 किमी की दूरी तय करनी होती है.

ये भी पढ़ें UP Police Bharti: हल्‍के में न लें यूपी पुलिस कांस्‍टेबल की नौकरी, DSP तक का पद पा सकते हैं आप

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया 14 भर्ती परीक्षाओं का नया कैलेंडर, 16 नवंबर से होगा पीसीएस प्रीलिम्स

Tags: Constable recruitment, Government jobs, UP Police ExamFIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 10:21 IST

Source link