03 देश के किसान अब उन सब्जियों को खास तवज्जो दे रहे हैं, जो उन्हें कम समय में अधिक मुनाफा दे सके. वह भी कम लागत लगाने पर. ऐसे समय पर किसान इस बदलाव के कारण कमाई भी कर रहे हैं. इसी को लेकर अगर आपको भी कुछ अलग करना है, तो फिर लीक से हटकर अलग काम करना होगा, जिसमे हौसला और जुनून दोनों होना चाहिए. ऐसी ही कहानी उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के एक किसान की है, जिसने मात्र एक बीघा खेत में ही कद्दू की फसल तैयार करके आज लाखों रुपए की कमाई कर रहा है.