India highest ever medal tally in paralympic history won 20 medals in paris till now breaks tokyo record | Paralympics 2024 : पेरिस में भारतीय एथलीट्स ने गाढ़ दिए झंडे, पैरालंपिक में 20 मेडल जीतने के साथ बनाया महारिकॉर्ड

admin

India highest ever medal tally in paralympic history won 20 medals in paris till now breaks tokyo record | Paralympics 2024 : पेरिस में भारतीय एथलीट्स ने गाढ़ दिए झंडे, पैरालंपिक में 20 मेडल जीतने के साथ बनाया महारिकॉर्ड



India Paralympics Medals 2024 : पैरालंपिक में छठे दिन भारतीय एथलीट्स ने ट्रैक एंड फील्ड में शानदार खेल दिखाया, जिसके दम पर इंडिया ने इतिहास रच दिया. 20 मेडल जीतने के साथ भारत ने पैरालंपिक इतिहास में सबसे ज्यादा मेडल अपने नाम कर लिए हैं. भारत के खाते में अब तक 3 गोल्ड, 7 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज आ चुके हैं. इससे पहले टोक्यो में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था, जब एथलीट्स ने कुल 19 मेडल जीते थे. छठे दिन दीप्ति जीवनजी, शरद कुमार, मरियप्पन थंगावेलु, अजीत सिंह और सुंदर गुर्जर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पोडियम फिनिश किया, जिससे भारत ने 20 मेडल के ऐतिहासिक आंकड़े को छुआ.
— SAI Media (@Media_SAI) September 3, 2024



Source link