रिपोर्ट- अंजली शर्माकन्नौज: कन्नौज के एक व्यापारी ने एक खास खुशबू तैयार की है जिसकी खुशबू यंगस्टर्स को खास आकर्षित करती है. इस इत्र को कई ऐसे खास इत्र का प्रयोग करके तैयार किया गया है जिसकी खुशबू अपने आप में ही शानदार है. ठीक उसी तरह इस शनाया इत्र की खुशबू भी किसी से कम नहीं और इसकी जमकर डिमांड भी हो रही है. इत्र नगरी कन्नौज में खुशबुओं की भरमार है और यहां एक से बढ़कर एक खास किस्म के महक वाले इत्र हैं.
विश्व मे फैली यहां की सुगंधकन्नौज के प्रमुख इत्रों में गुलाब का इत्र फिर बेला, मिट्टी, मेहंदी और शमामा का इत्र आता है. यह सभी इत्र कन्नौज में बनाए जाते हैं. देश के साथ-साथ विदेशों में भी इन इत्रों की खुशबू फैली हुई है. दुबई, फ्रांस, यूके और गल्फ देशों में इन इत्रों की बहुत ज्यादा मांग होती है.
नए प्रयोग से हुई तैयारइस इत्र को तैयार करने में ऊद, मुखलत, गुलाब और चंदन सहित करीब एक दर्जन से ज्यादा इत्रों को मिलाकर यह शनाया इत्र बनाया गया है. इस इत्र की खुशबू यंगस्टर्स को बेहद पसंद आती है. आज ग्राहकों को नई-नई खुशबू चाहिए होती है. ऐसे में यह शनाया इत्र मीठी खुशबू का एहसास देता है जो दिमाग पर बिल्कुल नहीं चढ़ता और कपड़ों पर लंबे समय तक इसकी खुशबू बनी रहती है. वहीं इसकी खुशबू दिमाग को भी स्ट्रेस से दूर रखती है.
क्या है रेट और खासियतइस इत्र की खासियत की बात की जाए तो यह केमिकल फ्री और पूरी तरह से नेचुरल इत्रों पर तैयार की गई है. खास किस्म की खुशबू है जिसको शनाया नाम दिया गया है. इसके रेट की बात करें तो ₹400 में 10 ग्राम रेट इसका निर्धारित है. इसके बेस पर भी इसके रेट ऊपर और नीचे हो सकते हैं.
क्या बोले इत्र व्यापारीइत्र व्यापारी निशीष तिवारी बताते हैं कि आज बदलते वक्त के साथ हम लोग भी ग्राहक के डिमांड पर खुशबू तैयार कर रहे हैं. शनाया जिस भी ब्रांड का इत्र है उसमें केमिकल का प्रयोग बहुत ज्यादा हुआ है. वहीं कन्नौज में तैयार हुआ शनाया इत्र पूरी तरह से नेचुरल इत्रों से मिलकर बनाया गया है. इसकी खुशबू मीठेपन का एहसास देती है और लंबे समय तक कपड़ों पर बनी रहती है.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 20:08 IST