किसान ने दो बीघे में की भिंडी की खेती, 8 हजार आई लागत, मुनाफा दो लाख रुपए; कमा के हो रहा मालामाल

admin

किसान ने दो बीघे में की भिंडी की खेती, 8 हजार आई लागत, मुनाफा दो लाख रुपए; कमा के हो रहा मालामाल

02 भिंडी की खेती वैसे तो कहीं पर भी की जा सकती है. अच्छी पैदावार लेने के लिए भिंडी की कई किस्में उपलब्ध है. जिसमें मुख्य रूप से पंजाब-7, अर्का अनामिका, पूसा ए-4, वर्षा उपहार, हिसार उन्नत, आजाद क्रांति और परभणी क्रांति आदि शामिल है. बाराबंकी जिले के सरैया गांव के रहने वाले किसान प्रदीप कुमार कई वर्षों से भिंडी की खेती कर लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं.

Source link