Meerut Explainer: – See now the revolutionary history of Meerut will also be known from the walking track – News18 हिंदी

admin

Meerut Explainer: - See now the revolutionary history of Meerut will also be known from the walking track – News18 हिंदी



मेरठः- मेरठ की क्रांति धरा के बारे में अब युवाओं को जानने का अवसर मिलेगा.जिसके लिए अब जल्द ही हेरिटेज विभाग योजना के अंतर्गत मेरठ के क्रांति के गौरवशाली इतिहास को अब वाॅक पाॅथ के माध्यम से दर्शाया जाएगा.जिससे सभी लोग इतिहास को जान सकें. जी हां मेरठ मंडल कमिश्नर सुरेंद्र सिंह के निर्देशन में पर्यटन विभाग ने योजना तैयार करने को हरी झंडी दी है.जिसके बाद अब 1857 से जुड़े क्रांतिकारियों के इतिहास को जोड़ा जाएगा.इतना ही नहीं पर्यटन पर पैदल चलकर इतिहास को देख सकेंगे.
क्रांति के इतिहास की सभी जानकारी होंगी विस्तृत 10 मई 1857 में अंग्रेजों के खिलाफ शुरू किए गए प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्थलों से वॉकिंग पाॅथ पर सभी जानकारी उपलब्ध रहेगी.जिसमें तत्कालीन तस्वीर और जानकारियों को एक बोर्ड पर प्रदर्शित किया जाएगा.जिसके लिए हेरिटेजवाकिंग टूर के रूट की बात की जाए तो शहीद स्मारक से शुरू होते हुए स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय सदर बाजार, सदर थाना, पुलिस स्टेशन, काली पलटन मंदिर, 20 वी नेटिव रेजीमेंट, बंगलो, पुलिस परेड ग्राउंड, मिलिट्री हॉस्पिटल सहित अन्य स्थानों पर होते हुए कारमाइकल स्थित आवास से होते हुए शहीद स्मारक पर समाप्त होगा.
रिपोर्टविशाल भटनागर मेरठ

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: मेरठ



Source link