चित्रकूट: भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट में आज साधु संतों के विशाल साधू समागम का आयोजन हुआ. यहां दूर-दराज से आए साधु संत मौजूद रहे. चित्रकूट के रामघाट से एक मंच के पदाधिकारी और साधु संतो ने विशाल शोभा यात्रा निकालकर हिंदू संस्कृति और एकता के लिए लोगों को जागरूक किया है. चित्रकूट से पहले साधू समागम की शुरुआत भी की गई है. अन्य धार्मिक नगरों में भी इसका आयोजन किया जाएगा.दूर दराज के साधु संत हुए एकत्रितबता दें कि यह वही चित्रकूट है जहां प्रभु श्री राम ने कई साल अपने वनवास काल के काटे थे. ऐसे में उनकी तपोस्थली में मोदी विचार मंच के बैनर तले आज चित्रकूट में दूर दराज से आए साधु संतों को इकट्ठा किया गया. जिसमें अखाड़ा से लेकर दूर दराज से आए महंत भी शामिल हुए. सभी साधु संतो ने अपने देश की रक्षा करने का संकल्प लेने के साथ-साथ विशाल शोभायात्रा के जरिए लोगों को सनातन धर्म के लिए जागरूक भी किया है. साधु संतों की विशाल बैठक के बाद मोदी मंच के रीवा संभाग के अध्यक्ष संदीप तिवारी ने चित्रकूट के सभी अखाड़ों के निशानों की पूजा अर्चना भी की है.राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी जानकारीमोदी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि चाणक्य का मानना है कि आज भारत देश मे कुछ राजनीतिक पार्टियों द्वारा अराजकता का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है और देश से सनातन धर्म पर हमला किया जा रहा है. देश में माहौल खराब न हो इसीलिए हम देश के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों में ऐसे आयोजन किये जायेंगे जिसमें सभी साधु संतो को एक किया जाएगा.महंत बोले हम भारतभूमि की रक्षा के लिए संकल्पितभरत मन्दिर के महंत दिव्य जीवनदास ने कहा कि हम भारत भूमि की रक्षा के लिए संकल्पित हैं. यह देश सनातनियों का है और रहेगा. भारत के प्रति कुछ जेहादी देश साजिश रचने का काम करते हैं. ऐसे लोगों को मुंह तोड़ जवाब साधू संतों द्वारा दिया जायेगा. इस आयोजन में तमाम प्रबुद्ध लोगों ने अपने अपने विचारों के माध्यम से देश की सुरक्षा की बात कही है. बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर भी चिन्ता जताई गई है.FIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 22:41 IST