उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में 20 दिसंबर से राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी लगने जा रही है.जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है.नुमाइश के दौरान इस बार नए वेरिएंट के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराना स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी.नुमाइश मैदान पहुंच रहे दुकानदारों का कहना है कि अभी स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की तरफ से उन्हें कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर कोई गाइडलाइन नहीं दी गई है.साथ ही नुमाइश के इतिहास में पहली बार जिला प्रशासन की तरफ से लोगों के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई है.इस बार नुमाइश में पहुंचने वाले लोग हेलीकॉप्टर में बैठकर नुमाइश का लुफ्त उठा सकेंगे.
जहां देश मे ओमीक्रोन वायरस के 32 केस आ चुके हैं.जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नई गाइडलाइन भी जारी हो चुकी है.स्वास्थ्य मंत्रालय और WHO की तरफ से सोशल डिस्टेंस, वैक्सीनेशन और हैंड सैनिटाइजर के लिए कहा गया है.लेकिन अलीगढ़ में 20 दिसंबर 2021 को नुमाइश का उद्घाटन किया जाना है.नुमाइश में हजारों लोगों की भीड़ जुटेगी ऐसे में सोशलडिस्टेंसिंग काकैसे पालन किया जाएगा इसको लेकर जबमुख्य चिकित्सा अधिकारीआनंद उपाध्याय से पूछा गया तो उन्होंने ने बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है नुमाइश प्रदर्शनी के दौरान लोगों से खचाखच भरने वाले मैदान को लेकर पहले ही स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जाएगा लोगों को सैनिटाइजेशन भी कराया जाएगा.
नुमाइश ठेकेदार सुरेश चंद्र वार्ष्णेय ने कहा कि गत वर्षो की तरह इस बार भी नुमाइश की तैयारी जोरों पर है.साथ ही पहले की तुलना में इस बार नुमाइश और शानदार होने वाली है क्योंकि इस बार जिला प्रशासन की तरफ से नुमाइश में शिरकत करने पहुंचने वाले लोगों के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था भी की गई हैं.हेलीकॉप्टर की व्यवस्था नुमाइश इतिहास में पहली बार की गई है.लेकिन कोरोना को लेकर अभी जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग की तरफ से कोई गाइडलाइन नहीं दी गई है.
आपके शहर से (अलीगढ़)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Aligarh news
Source link